Nov 18, 2024
Credit: Social-Media
Credit: Social-Media
Credit: Social-Media
Credit: Social-Media
Credit: Social-Media
कॉर्प बैटल स्कूल का यही मोटो है, कि वो ऐसे जोशीले वॉरियर तैयार करे जो युद्ध को तत्पर रहें।
Credit: Social-Media
जब कश्मीर में पाकिस्तान से हथियारबंद आतंकियों को भेजा जाने लगा। पाकिस्तानी आर्मी ने आतंकियों के साथ मिलकर LoC और कश्मीर में प्रॉक्सी वार छेड़ दी। जंग का ये एकदम नया स्वरूप था। इसी के बाद इस पलटन की जरूरत महसूस हुई।
Credit: Social-Media
इन स्कूल में आतंकवादियों की रणनीति से दो कदम आगे सोचने की सहूलियत पैदा की जाती है। आतंकियों का बैटल ग्राउंड पुराने रणक्षेत्रों से बिल्कुल अलग है। इसलिए CBS के इंस्ट्रक्टर जवानों की पारंपरिक युद्ध वाली मानसिकता बदलते हैं।
Credit: Social-Media
पहाड़ मैदानों से बिल्कुल अलग है। ऐसे में कठिन पहाड़ी जंगलों में अनजान अनदेखे दुश्दुमन को मार कर मिटाने के लिए जवानों की फिटनेस शानदार नहीं, बल्कि जोशीली और जुझारू होनी चाहिए। जिसके लिए यहां इंटरनेशनल दर्जे की ट्रेनिंग होती है। जिससे आतंकियों का खात्मा हो सके।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स