Nov 10, 2023

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और हाईवे में क्या अंतर है?

Ramanuj Singh

देश भर में एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण तेजी से हो रहा है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL

आपके मन में सवाल उठता होगा कि आखिर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे क्या है?

Credit: commons-wikimedia/BCCL

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे शहरों से कम, खेतों और हरे भरे मैदानों के बीच से अधिक गुजरता है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर मोड़ काफी कम होते हैं, अक्सर सीधा होता है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे वहां बनाया जाता है जहां पहले कभी सड़क नहीं होती है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL

हाईवे अक्सर शहरों के बीच से बनाई जाती है। जहां भीड़-भाड़ भी अधिक होती है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL

हाईवे पर गाड़ियों की अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर की स्पीड तक गाड़ियां चला सकते है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL

अक्सर हाईवे पर कहीं भी चढ़ा या उतरा जा सकता है।

Credit: commons-wikimedia/BCCL

एक्सप्रेसवे पर चढ़ने उतरने के लिए एक निश्चित प्वाइंट बनाए जाते हैं।

Credit: commons-wikimedia/BCCL

Thanks For Reading!

Next: मांस के सेवन पर क्या सोचते हैं आचार्य प्रशांत? जानिए