Sep 15, 2023

​देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर IICC तैयार, 'यशोभूमि' होगी नई पहचान

अभिषेक गुप्ता

देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन और एग्जिबीशन सेंटर बनकर तैयार हो चुका है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दिल्ली के द्वारका इलाके में बने इस केंद्र को ‘यशोभूमि’ नाम दिया गया है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वैसे, असल नाम- इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह विश्व की सबसे बड़ी MICE (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी) सुविधा में जगह लेगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

73,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने इस सेंटर में मुख्य सभागार और भव्य ‘बॉलरूम’हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

13 बैठक कक्ष सहित 15 कन्वेंशन रूम भी हैं, जिनकी कुल क्षमता 11,000 प्रतिनिधियों की है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मेन ऑडिटोरियम सेंटर के लिए पूर्ण हॉल है, जहां 6,000 लोगों की बैठ सकते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यही नहीं, भव्य बॉलरूम लगभग 2,500 मेहमानों की मेजबानी कर सकता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

साथ ही एक विस्तारित खुला क्षेत्र भी है, जिसमें लगभग 500 लोग बैठ सकते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

अधिकारियों ने बताया कि यशोभूमि दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉल में से एक होगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्पेस में इसरो की धाक, 23 कंपनियां खरीदना चाहती हैं तकनीक

ऐसी और स्टोरीज देखें