Oct 11, 2022

महाकाल लोक में ​900 मीटर लंबा गलियारा और 108 स्तंभ

Medha Chawla

उज्जैन का मान बढ़ाएगा यह गलियारा

मध्य प्रदेश के प्राचीन शहर उज्जैन में भव्य और दिव्य श्री महाकाल लोक गलियारा बना है।

Credit: MP_MyGov

रुद्र सागर झील के चारों और फैला है श्रीमहाकाल लोक

यह गलियारा 900 मीटर से अधिक लंबा है, जो पुरानी रुद्र सागर झील के चारों और फैला है।

Credit: MP_MyGov

महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक

वहां का महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। देश-विदेश से वहां भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

Credit: MP_MyGov

कॉरिडोर में हैं नंदी द्वार और पिनाकी द्वार

कॉरिडोर के लिए दो भव्य प्रवेश द्वार (नंदी द्वार और पिनाकी द्वार) बनाए गए हैं।

Credit: MP_MyGov

मंदिर के एंट्री गेट तक जाता है कॉरिडोर

यह गलियारा मंदिर के एंट्री गेट तक जाता है और मार्ग में मनोरम व मनमोहक दृश्य भी पेश करता है।

Credit: MP_MyGov

108 स्तंभों पर टिका होगा पूरा महाकाल मंदिर!

नवनिर्मित गलियारे में 108 स्तंभ हैं। 910 मीटर का यह पूरा महाकाल मंदिर इन स्तंभों पर टिका होगा। पूरे प्रोजेक्ट की लागत 856 करोड़ रुपए है।

Credit: MP_MyGov

Thanks For Reading!

Next: सैफई पहुंचे योगी, नेताजी को दी श्रद्धांजलि