जानें IPC की धाराओं का मतलब, देश के ऐसे कानून जिनसे नहीं हैं वाकिफ

Ravi Vaish

Feb 26, 2023

कुछ जरूरी IPC की धाराएं

आपने अक्सर सुना होगा कि किसी केस में फलाना धारा लगाई है, आप भी जानें किस धारा का क्या है अर्थ

Credit: iStock

दंड का प्रावधान

भारतीय दण्ड संहिता (IPC) देश के अंदर किसी भी नागरिक द्वारा किए गये कुछ अपराधों की परिभाषा व दंड का प्रावधान करती है

Credit: iStock

हत्या के लिए दंड

धारा 307 हत्या की कोशिश करने पर लगती है वहीं धारा 302 हत्या के लिए दंड है

Credit: iStock

नाबालिग के साथ दुष्कर्म

कोई 18 साल से कम उम्र की नाबालिक लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाता है और चाहे वह सब लड़की की इच्छा से किया गया हो या बिना इच्छा से वह रेप माना जाता है यह धारा 375 के तहत एक दंडनीय अपराध है

Credit: iStock

बलात्कार करने पर

धारा 376 बलात्कार करने पर लगती है तो वहीं धारा 377 अप्राकृतिक कृत्य पर लगती है

Credit: iStock

डकैती करने पर

धारा 395 डकैती करने पर, तो धारा 396 डकैती के दौरान हत्या करने पर लगाई जाती है

Credit: iStock

षडयंत्र रचना

धारा 120 षडयंत्र रचना/ किसी के खिलाफ साजिश करने पर तो धारा 365 अपहरण करने पर लगाई जाती है

Credit: iStock

गर्भवती कर्मचारी को नौकरी से निकालना

किसी भी जगह पर काम कर रही एक गर्भवती महिला को नौकरी से नहीं निकाला जा सकता है नहीं तो मालिक को तीन माह की जेल भी हो सकती है

Credit: iStock

पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज न करना

यदि कोई पुलिस अधिकारी आपकी शिकायत करने पर भी FIR दर्ज करने से इंकार करें तो आईपीसी की धारा 166- A के तहत ऐसा करना अपराध है और वो अधिकारी दोषी माना जाएगा

Credit: iStock

शाम के वक्त महिलाओं की गिरफ्तारी

धारा 46 के तहत पुलिस किसी भी महिला को शाम के 6 बजे के बाद और सुबह के 6 बजे से पहले गिरफ्तार नहीं कर सकती हैं, भले ही वह कितनी भी बड़ी गुनहगार क्यों ना हो

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: माफिया अतीक अहमद और उसके बेटों के जुर्मों की गाथा है बेहद घिनौनी

ऐसी और स्टोरीज देखें