Oct 20, 2022

आ गया कस्टमर्स को सीधे सामान बेचने वाला यह मंच

Medha Chawla

नेस्ले इंडिया ले आई है डी2सी मंच

रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामान बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने ग्राहकों को सीधे सामान बेचने का मंच (डी2सी) शुरू किया।

Credit: iStock

‘ऑनलाइन’ बिजनेस में हुई कंपनी की एंट्री

कंपनी ने 19 अक्टूबर, 2022 को इसके साथ ही ‘ऑनलाइन’ कारोबार क्षेत्र में कदम रख दिया है।

Credit: iStock

'माईनेस्ले' है नाम

नेस्ले इंडिया के चेयरमैन सुरेश नारायणन ने कंपनी के तिमाही नतीजों से जुड़े बयान में कहा कि डी2सी मंच 'माईनेस्ले' को दिल्ली-एनसीआर बाजार में उतारा जाएगा।

Credit: iStock

आगे और होगा फैलाव

उनके मुताबिक, आगे आने वाले समय में इसका अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार किया जाएगा।

Credit: iStock

"कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर हुआ है तैयार"

बकौल नारायणन, "मंच खास तौर पर कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बना है। यह हर तरह से उपभोक्ता के लिए सुखद अहसास लेकर आएगा।"

Credit: iStock

प्लैटफॉर्म पर फ्री में मिलेगी यह सुविधा

इस प्लैटफॉर्म पर उपभोक्ताओं को पौष्टिकता से जुड़ी सलाह भी मुफ्त में मुहैया कराई जाएगी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: आपके शहर में कब दिखेगा सूर्य ग्रहण?