कैसा था राम राज्य?

Amit Mandal

Jun 16, 2023

लंका से लौटकर बनाया राम राज्य

श्रीराम जब लंका में रावण का वध कर अयोध्या लौटते हैं तब राम राज्य की स्थापना करते हैं।

Credit: Social-Media-Wikipedia

प्रजा खुश और सुखी

राजा श्रीराम ऐसे राज्य का निर्माण करते हैं जहां पूरी प्रजा खुश और सुखी है।

Credit: Social-Media-Wikipedia

न भय, न दुख

ऐसा शासन जिसमें किसी प्रकार का न भय हो, न दुख हो और न कोई रोग हो, वही राम राज्य है।

Credit: Social-Media-Wikipedia

कोई पाप न करे

जहां धर्म के चारों अंग सत्य, पवित्रता, करुणा और दान की पूर्ति हो और कोई भी व्यक्ति पाप न करे।

Credit: Social-Media-Wikipedia

हर कोई रोगमुक्त और सुंदर

किसी की भी अकाल मृत्य ना हो, हर कोई रोगमुक्त और सुंदर हो।

Credit: Social-Media-Wikipedia

छल कपट से दूर

कोई भी तुच्छ ना हो, हर मनुष्य कृतज्ञ हो और किसी भी प्रकार के छल कपट में शामिल ना हो।

Credit: Social-Media-Wikipedia

​7वें कांड में व्याख्या

राम राज्य की व्याख्या रामचरितमानस के उत्तर कांड यानि 7वें कांड में की गई है।

Credit: Social-Media-Wikipedia

धारणा सदियों बाद भी जिंदा

आज के दौर में राम राज्य की व्याख्या करना काल्पनिक लगता है। लेकिन यह धारणा सदियों वर्षों बाद भी जीवित है।

Credit: Social-Media-Wikipedia

अस्तित्व में था राम राज्य ​

इसका यही अर्थ है कि किसी समय ऐसा राम राज्य अस्तित्व में था, भले ही वह बहुत लंबे समय तक ना रहा हो।

Credit: Social-Media-Wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं भारत के खतरनाक जासूस,कोई था टाइगर तो कोई रियल जेम्स बांड

ऐसी और स्टोरीज देखें