मेघालय में जो रैट माइनिंग लेता रहा है जान, उसी ने उत्तराखंड में जिंदा निकाल दिए 41 मजदूर

शिशुपाल कुमार

Nov 28, 2023

उत्तराखंड की सुंरग में फंसे मजदूर अब बाहर आ चुके हैं, सभी सुरक्षित हैं

Credit: ANI

क्या है रैट माइनिंग

इन मजदूरों को बाहर निकालने में रैट माइनर्स का अहम रोल रहा है

Credit: canva

भारत में रैट माइनिंग पर बैन है, क्योंकि यह मेघालय में कई लोगों की जान ले चुका है

Credit: canva

रैट माइनिंग का प्रयोग आमतौर पर उन कोयला खदानों में किया जाता है, जो संकरे होते हैं

Credit: canva

रैट माइनिंग में लोग चूहे की तरह खुदाई करते हैं, लेट कर उस छोटे से बिल से कोयला निकलाते हैं

Credit: canva

यह काफी खतरनाक होता है, जिसके कारण मेघायल में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है

Credit: canva

सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने में जब मशीनों ने दम तोड़ दिया, ड्रिलिंग करने में टूट गए

Credit: PTI

तब रैट माइनिंग की याद आई, रैट माइनंर्स बुलाए गए और फिर बाकी बची हुई खुदाई की गई

Credit: canva

जिसके बाद बचाव दल अंदर पहुंचे और मजदूरों को बाहर निकाल लाए

Credit: ANI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 41 जिंदगियां...17 दिन और 400 घंटे... कैसे चला 'ऑपरेशन जिंदगी'

ऐसी और स्टोरीज देखें