Oct 31, 2023
पल भर में कब्रिस्तान बना देती है S-400 मिसाइल, जानें इसकी खासियत
प्रांजुल श्रीवास्तवS-400 मिसाइल जिस देश के पास होती है, दुश्मन उस पर हमला करने से पहले 100 बार सोचता है।
इसे दुनिया का सबसे बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है, जिसका तोड़ किसी के पास नहीं है।
S-400 missile Powerरूस निर्मित इस मिसाइल सिस्टम को अब भारत ने चीन-पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात कर दिया है।
भारत ने 35 हजार करोड़ में इसकी पांच रेजिमेंट का करार किया था। 3 भारत को मिल चुके हैं।
भारत ने इसे एक को चीन-पाक बॉर्डर तो दो अन्य को चीन और पाकिस्तान पर अगल-अगल तैनात किया है।
यह मिसाइल सिस्टम माइनस 50 से माइनस 70 डिग्री में भी काम कर सकता है।
सबसे खास बात यह है कि यह 400 किमी या इससे ज्यादा दूरी तक भी मारकर सकती है।
एस-400 मिसाइल अपनी ओर आने वाले मिसाइल और एयरक्राफ्ट को हवा में ही तबाह कर सकती है।
Thanks For Reading!
Next: स्पेस में कितनी तेजी से अंतरिक्षयात्री कर सकते हैं यात्रा, जानिए स्पेसक्राफ्ट की स्पीड
Find out More