Jan 31, 2023

क्या होती है शालिग्राम शिला, अयोध्या में इसी से बनेगी रामलला की मूर्ति

Alok Rao

रामलला की प्रतिमा का होगा निर्माण

अयोध्या में रामलला की प्रतिमा का निर्माण शालिग्राम पत्थर से होगा।

Credit: Timesnow Hindi

अयोध्या पहुंचेंगे शिलाखंड

ये पत्थर नेपाल के गंडकी नदी से लाए जा रहे हैं। ये शिलाखंड दो फरवरी तक अयोध्या पहुंचेंगे।

Credit: Timesnow Hindi

शालिग्राम में भगवान विष्णु का वास

शास्त्रों के मुताबिक, शालिग्राम में भगवान विष्णु का वास माना जाता है।

Credit: Timesnow Hindi

पौराणिक ग्रंथों शालिग्राम का जिक्र

पौराणिक ग्रंथों में माता तुलसी और भगवान शालिग्राम का जिक्र भी किया गया है।

Credit: Timesnow Hindi

शालिग्राम की पूजा

मूर्तियों पहले से भगवान ब्रह्मा को शंख, विष्णु को शालिग्राम और शिवजी को शिवलिंग रूप में पूजा जाता था।

Credit: ANI

नेपाल के मुक्तिनाथ में मंदिर

शालिग्राम का एकमात्र मंदिर नेपाल के मुक्तिनाथ क्षेत्र में स्थित है। यह वैष्‍णव संप्रदाय के प्रमुख मंदिरों में से एक है।

Credit: ANI

पोखरा से मुक्तिनाथ की यात्रा

मुक्तिनाथ की यात्रा के लिए पोखरा जाना होता है। पोखरा के लिए सड़क या हवाई मार्ग से जा सकते हैं।

Credit: ANI

सड़क मार्ग से पोखरा

सड़क मार्ग से जाने के लिए पोखरा तक कुल 200 कि.मी. की दूरी तय करनी होती है।

Credit: ANI

भगवान विष्णु से खास है नाता

शालिग्राम को भगवान विष्णु के 24 अवतारों से संबंधित माना जाता है।

Credit: ANI

Thanks For Reading!

Next: धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा खुलासा- अपनी शादी का करेंगे लाइव प्रसारण