Sep 7, 2023

केंद्र से मिलने वाली है बड़ी सौगात! जानें, किस सूबे के क्या लगेगा हाथ

अभिषेक गुप्ता

भारत को 2941 करोड़ रुपए के 90 प्रोजेक्ट्स मिलने वाले हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

12 सितंबर को इनका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह प्रोग्राम जम्मू और कश्मीर के देवक ब्रिज पर आयोजित होगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

90 प्रोजेक्ट्स में 36 अरुणाचल, 26 लद्दाख और 11 जम्मू कश्मीर के हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

परियोजनाओं में 22 सड़कें, 63 पुल और एक टनल शामिल है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस टनल के साथ दो एयरफील्ड्स और दो हेलीपैड्स भी मिलेंगे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

BRO ने इनका विसम मौसम परिस्थितियों में निर्माण किया है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इनमें “422.9 मीटर लंबा क्लास 70 आरसीसी देवक ब्रिज भी है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह बिशनाह-कौलपुर-फूलपुर रोड पर जम्मू और कश्मीर में है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह पुल हमारे रक्षा बलों के लिए खासा रणनीतिक महत्व रखता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हमारे सैनिकों व उपकरणों आदि को तेजी से भेजने में मदद मिलेगी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जी 20 के मेहमानों को सोने-चांदी की थाली में परोसा जाएगा खाना, देखें पहली झलक

ऐसी और स्टोरीज देखें