Feb 3, 2023
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सुर्खियों के आने के बाद जादूगरनी सुहानी शाह भी चर्चा में आ गई हैं।
Credit: social-media
जैसे बागेश्वर धाम सरकार मन की बात पढ़ लेते है उसी तरह सुहानी शाह लोगों की माइंड रीडिंग कर लेती हैं।
Credit: social-media
32 साल की सुहानी शाह का कहना है कि किसी के मन की बात बताना चमत्कार नहीं, यह एक कला है।
Credit: social-media
जादू परी सुहानी शाह कहती हैं कौन क्या सोच रहा है उसे कह देना कोई दिव्य शक्ति भी नहीं है।
Credit: social-media
32 साल की सुहानी शाह 25 साल के मैजिक शौ दिखा रही हैं। यानी 7 साल की उम्र से जादू का शो कर रही हैं।
Credit: social-media
सुहानी शाह ने पहला मैजिक शो 22 अक्टूबर 1997 को गुजरात के अहमदाबाद के ठाकोर भाई देसाई हॉल में कि था।
Credit: social-media
सुहानी शाह दुनिया के कई देशों में मैजिक शो कर चुकी हैं।
Credit: social-media
सुहानी शाह को ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन ने जादू परी की उपाधि दी थी।
Credit: social-media
मोटिवेशनल स्पीकर सुहानी शाह सिर्फ क्लास 1 तक स्कूल गईं। उसके बाद स्कूल जाना छोड़ दिया।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More