Sep 15, 2023

क्या है भारत सरकार का इमरजेंसी अलर्ट, जिसके आते ही मच गया तहलका, दुनिया भी हैरान

शिशुपाल कुमार

अचानक आया मैसेज

आज अचानक से कई लोगों के मोबाइल पर एक मैसेज फ्लैश हुआ, जो एक अलर्ट को लेकर था

Credit: pixabay/canva/Twitter

होने लगा ट्रेंड

लोग सहम गए और समझ नहीं आया कि ये है क्या, कुछ ही देर में यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा

Credit: pixabay/canva/Twitter

सरकार की पहल

पता चला कि यह भारत सरकार की एक पहल है, जिसका परीक्षण किया जा रहा है, इसे दूरसंचार विभाग ने भेजा था​

Credit: pixabay/canva/Twitter

क्या है नई प्रणाली

इस पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम लोगों को आपदा के समय में अलर्ट भेजने की एक प्रणाली है

Credit: pixabay/canva/Twitter

कौन कर रहा है परीक्षण

इस प्रणाली का परीक्षण राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा किया जा रहा है

Credit: pixabay/canva/Twitter

क्या होगा फायदा

भविष्य में आपदा के समय इस मैसेज से लोगों को सचेत किया जा सकेगा और उनकी जान बचाई जा सकेगी

Credit: pixabay

प्राकृतिक आपदाओं की जानकारी

अलर्ट में भूकंप, सुनामी और आकस्मिक बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के बारे में जानकारी शामिल हो सकती है

Credit: pixabay/canva/Twitter

तेज बीप के साथ संदेश

अलर्ट में एक तेज बीप और एक फ्लैश शामिल है जिस पर लिखा होता है- गंभीर आपातकालीन चेतावनी

Credit: pixabay/canva/Twitter

क्या करें

परीक्षण के दौरान इन मैसेज को अनदेखा कर सकते हैं और किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है

Credit: pixabay/canva/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के इस कुएं से निकलती है 474 KM लंबी नदी, उगलती है सोना

ऐसी और स्टोरीज देखें