Sep 17, 2024
पीएम मोदी ने सोमवार 16 सितंबर को देश को पहली नमो रैपिड रेल का तोहफा दिया। इसी के साथ आज से अहमदाबाद और भुज के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। पहले इसका नाम वंदे भारत मेट्रो था।
Credit: RailMinIndia
अहमदाबाद से पहली वंदे मेट्रो 17 सितंबर की सुबह रवाना हुई। अहमदाबाद से भुज की दूसरी 357 किलोमीटर की है।
Credit: RailMinIndia
पश्चिम रेलवे के अनुसार शुरुआत में वंदे मेट्रो में 12 कोच होंगे। आगे इसके कोच की संख्या 16 तक की जा सकेगी।
Credit: RailMinIndia
12 कोच वाली इस वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में 1,150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।
Credit: RailMinIndia
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का न्यूनतम किराया 30 रुपये तय किया गया है। प्रति किलोमीटर 1.30 रुपये चुकाने होंगे।
Credit: RailMinIndia
इसकी अधिकतम 110 किमी प्रति घंटे है। वंदे भारत मेट्रो ट्रेन 360 किलोमीटर का सफर सिर्फ 5 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी।
Credit: RailMinIndia
अहमदाबाद से भुज तक इसका कुल किराया 455 रुपये होगा। 100 किमी. दूरी के लिए 130 रुपये चुकाने होंगे।
Credit: RailMinIndia
वंदे मेट्रो में 12 वातानुकूलित कोच हैं जिनमें स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे, मॉड्यूलर इंटीरियर, एलईडी लाइटिंग, वैक्यूम एग्जिट के साथ शौचालय, रूट मैप इंडिकेटर, पैनोरमिक विंडो, सीसीटीवी, फोन चार्जिंग सुविधाएं हैं।
Credit: RailMinIndia
इसके अलावा इसमें अलार्म सिस्टम और एरोसोल-आधारित अग्निशामक प्रणाली के साथ स्वचालित धुआं/आग का पता लगाने की सुविधा है।
Credit: RailMinIndia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स