Nov 2, 2022

न पिन चाहिए, न नेट...बस ऐसे करें पेमेंट

Medha Chawla

UPI लाइट देता है यह सुविधा

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के UPI Lite के जरिए यूजर्स ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट्स कर सकते हैं।

Credit: -

प्रीपेड वॉलट जैसे करता है काम

पेमेंट के दौरान न तो किसी पिन की जरूरत पड़ती है और न ही नेट कनेक्शन की। यह प्रीपेड वॉलट जैसे काम करता है।

Credit: -

वॉलेट में डालने पड़ेंगे पैसे

हालांकि, इससे पेमेंट करने के लिए आपको पहले यूपीआई लाइट वॉलेट में पैसे एड करने होंगे फिर आप बिना नेट-पिन के ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।

Credit: -

...तो इस तरह करना होगा सेट-अप

वैसे, यूपीआई लाइट को आपको पहले सेट-अप करना पड़ेगा, जिसके लिए नेट और पिन की जरूरत (सिर्फ एक बार) पड़ेगी।

Credit: -

किनके लिए कारगर है यह सुविधा?

यूपीआई लाइट पर एक ट्रांजैक्शन की अधिकतम लिमिट 200 रुपए रहेगी। यह फीचर पिछड़े और खराब नेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में बड़े काम का साबित होगा।

Credit: -

जेब में पैसे रखने का न होगा झंझट!

यह इसके साथ ही कैशलेस पेमेंट को भी बढ़ावा देगा, क्योंकि इसके जरिए रोजमर्रा में होने वाले छोटी वैल्यू के पेमेंट आसानी से हो सकेंगे।

Credit: -

ये बातें भी जरूर जान लीजिए

'ऑन डिवाइस वॉलट' कहा जाने वाला यूपीआई लाइट सिर्फ डेबिट ट्रांजैक्शंस को सपोर्ट करता है। आप इस ऐप के बैलेंस में अधिकतम दो हजार रुपए ही एड कर पाएंगे।

Credit: -

Thanks For Reading!

Next: मोरबी के पीड़ितों से मिलकर भावुक हुए पीएम मोदी