Nov 2, 2022
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के UPI Lite के जरिए यूजर्स ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट्स कर सकते हैं।
Credit: -
पेमेंट के दौरान न तो किसी पिन की जरूरत पड़ती है और न ही नेट कनेक्शन की। यह प्रीपेड वॉलट जैसे काम करता है।
Credit: -
हालांकि, इससे पेमेंट करने के लिए आपको पहले यूपीआई लाइट वॉलेट में पैसे एड करने होंगे फिर आप बिना नेट-पिन के ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।
Credit: -
वैसे, यूपीआई लाइट को आपको पहले सेट-अप करना पड़ेगा, जिसके लिए नेट और पिन की जरूरत (सिर्फ एक बार) पड़ेगी।
Credit: -
यूपीआई लाइट पर एक ट्रांजैक्शन की अधिकतम लिमिट 200 रुपए रहेगी। यह फीचर पिछड़े और खराब नेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में बड़े काम का साबित होगा।
Credit: -
यह इसके साथ ही कैशलेस पेमेंट को भी बढ़ावा देगा, क्योंकि इसके जरिए रोजमर्रा में होने वाले छोटी वैल्यू के पेमेंट आसानी से हो सकेंगे।
Credit: -
'ऑन डिवाइस वॉलट' कहा जाने वाला यूपीआई लाइट सिर्फ डेबिट ट्रांजैक्शंस को सपोर्ट करता है। आप इस ऐप के बैलेंस में अधिकतम दो हजार रुपए ही एड कर पाएंगे।
Credit: -
Thanks For Reading!
Find out More