Dec 4, 2022

जानते हैं, MCD आपको देता है ये सुविधाएं?

Medha Chawla

जन्म से मृत्यु तक देता है सेवाएं

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक लोगों को सुविधाएं मुहैया कराता है। आइए, जानते हैं:

Credit: -

MCD दफ्तर से मिलता है जन्म-प्रमाण पत्र

बच्चे की डिलीवरी के लिए कस्तूबरा हॉस्पिटल शहर का सबसे बड़ा मैटर्निटी अस्पताल है। बर्थ सर्टिफिकेट भी एमसीडी देती है।

Credit: -

स्कूल भी संभालती है एमसीडी

एमसीडी दिल्ली में डेढ़ हजार से अधिक स्कूल संचालित करती है, जहां फ्री शिक्षा मुहैया कराई जाती है। खेल-कूद के लिए कई पार्क-ओपन जिम भी हैं।

Credit: -

स्वास्थ्य सेवाओं पर भी है नियंत्रण

नगर निगम शहर में अस्पताल, नर्सिंग होम, पॉली क्लीनिक, चाइल्ड केयर सेंटर और डिस्पेंसरी भी चलाती है।

Credit: -

फैक्ट्री लाइसेंस भी करती है जारी

दुकान-छोटी फैक्ट्री के लिए एमसीडी लाइसेंस देती है। शादी के लिए कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग भी इसी के जरिए होती है।

Credit: -

प्रॉपर्टी टैक्स वसूलती है एमसीडी

मकान के लिए नक्शा पास कराने का काम...यह भी एमसीडी के जिम्मे है। संपत्ति से जुड़ा ट्रैक्स भी एमसीडी लेती है।

Credit: -

सड़कों का जिम्मा भी इसी के पास

सफाई, पार्किंग, सड़कें, स्ट्रीट लाइट का काम भी एमसीडी संभालती है, जबकि सीनियर सिटिजन को पेंशन मुहैया कराती है।

Credit: -

50 से अधिक श्मशान घाट आते हैं MCD के अंडर

निगम बोध घाट के साथ कुल 58 श्मशान घाट एमसीडी के तहत आते हैं, जहां अंतिम संस्कार की सुविधा मिलती है।

Credit: -

Thanks For Reading!

Next: कौन हैं बाबा वेंगा, जिनकी भविष्यवाणियां हैं डराने वाली