जब खत्म हो जाएगा सूरज, तो कैसी होगी दुनिया

शिशुपाल कुमार

Sep 5, 2023

आज पृथ्वी का पूरा पर्यावरण सूर्य पर आश्रित है, पृथ्वी पर जीवन में सूर्य की बड़ी भूमिका है

Credit: pixabay

लेकिन कभी सोचा है अगर सूर्य नहीं रहा तो क्या होगा, धरती पर जीवन होगा या नहीं

Credit: pixabay

सूर्य का खत्म होना लोग असंभव मानते रहे हैं, लेकिन वैज्ञानिकों की नजर में ऐसा नहीं है

Credit: pixabay

दरअसल सूर्य भी एक तारा माना जाता है और तारों की जिंदगी एक समय बाद खत्म हो जाती है

Credit: pixabay

वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले पांच अरब सालों में सूरज खत्म हो जाएगा

Credit: pixabay

सूर्य जब खत्म होने लगेगा तब वो तारों के बीच गैस और धूल के छल्ले में बदल जाएगा

Credit: pixabay

दावा है कि अगर सूर्य नहीं रहा तो ये चमकीली दुनिया भी खत्म हो जाएगी

Credit: pixabay

सूर्य से उर्जा मिलनी बंद होगी तो कुछ ही सालों के अंदर पृथ्वी पर जीवन लगभग समाप्त हो जाएगा

Credit: pixabay

पेड़-पौधों से लेकर जानवरों तक पर इसका बुरा असर पड़ेगा और पर्यावरण की

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक साथ दो चमत्कार, इधर विक्रम ने रचा इतिहास, उधर सूर्ययान दूसरी कक्षा में पहुंचा

ऐसी और स्टोरीज देखें