Nov 18, 2022
दिल्ली के बुराड़ी में 1 जुलाई 2018 को एक ही घर में 11 लोगों ने फांसी लगा ली थी
Credit: PTI
11 लोगों ने मौत के इरादे से ऐसा नहीं किया था बल्कि अनुष्ठान पूरा होने पर सामान्य जिंदगी में लौटने की उम्मीद के चलते वो फांसी पर लटके थे।
Credit: BCCL
बुराड़ी में 11 लोगों के सुसाइड से हर कोई सन्न रह गया था और यह देश में इस प्रकार का पहला मामला था।
Credit: PTI
पुलिस को उस घर से हाथ से लिखे नोट्स भी मिले मिले थे जिसके तहत परिवार को फांसी लगानी थी।
Credit: BCCL
11 में से 10 सदस्यों की मौत फांसी लगने की वजह से हुई जबकि 11वीं सबसे वरिष्ठ सदस्य नारायणी देवी का शव जमीन पर पड़ा मिला था
Credit: Facebook
सुसाइड करने से पहले परिवार के लोगों ने मोबाइल फोन साइलेंट कर एक बैग में भरकर घर के मंदिर में रख दिए थे।
Credit: Facebook
देश में तंत्र-मन्त्र के गलत प्रभाव के तहत किए गए इस मास सुसाइड की चर्चा लम्बे समय तक होते रही।
Credit: Facebook
क्राइम ब्रांच ने तीन साल तक इस बकेस की जांच की और नतीजा निकाला है कि यह सुसाइड पैक्ट’ का केस था।
Credit: BCCL
फांसी से मरने वाले 10 सदस्यों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे, लेकिन फांसी के फंदे की वजह से कुछ की गर्दन टूट गई थी
Credit: BCCL
Thanks For Reading!
Find out More