Nov 8, 2023

भारत में पहली अंडरग्राउंड ट्रेन कब और कहां चली? नहीं जानते तो यहां जानिए

Ramanuj Singh

भारतीय रेलवे ए​शिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है​

भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।

Credit: indiarailinfo/BCCL

New Vande Bharat

भारत में पहली ट्रेन ​16 अप्रैल 1853 को चली​

भारत में पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को बोरी बंदर (बॉम्बे) और ठाणे के बीच 34 किमी की दूरी पर चली थी।

Credit: indiarailinfo/BCCL

​बंबई से ठाणे के बीच चली थी पहली ट्रेन​

16 अप्रैल 1853 को पहली बार करीब 400 यात्रियों को लेकर 14 रेल के डिब्बे के साथ बंबई से ठाणे के लिए करीब दोपहर 3.30 बजे रवाना हुई थी।

Credit: indiarailinfo/BCCL

​​ 15 अगस्त 1854 को हावड़़ा से हुगली के ट्रेन चली​

इसके बाद फिर 15 अगस्त 1854 को पहली यात्री ट्रेन हावड़ा स्टेशन से हुगली के लिए रवाना हुई।

Credit: indiarailinfo/BCCL

1854 से देश के पूर्वी हिस्से में ट्रेन चली

इसके साथ ही देश पूर्वी हिस्से में रेलवे परिवहन की शुरुआत हुई।

Credit: indiarailinfo/BCCL

​देश की पहली भूमिगत ट्रेन कोलकाता में चली​

देश की पहली भूमिगत ट्रेन कोलकाता में बनी। जिसे कोलकाता मेट्रो के नाम से जाना जाता है। उसकी नींव वर्ष 1972 में रखी गई थी। यह भारत में सबसे पुरानी संचालित मेट्रो है।

Credit: indiarailinfo/BCCL

कोलकाता मेट्रो ​भारतीय रेलवे का एकमात्र मेट्रो है​

कोलकाता मेट्रो एकमात्र ऐसी मेट्रो है जो सीधे भारतीय रेलवे के अंतर्गत फंक्शन करती है।

Credit: indiarailinfo/BCCL

​कोलकाता मेट्रो 1984 में आम लोगों के लिए ओपन किया गया

कोलकाता मेट्रो को पहली बार 24 अक्‍टूबर 1984 में आम लोगों के लिए खोल दिया गया था।

Credit: indiarailinfo/BCCL

​27.22 किलोमीटर तक दौड़ती है कोलकाता मेट्रो​

कोलकाता मेट्रो में 24 स्टेशन हैं और यह 27.22 किलोमीटर के क्षेत्र में दौड़ती है।

Credit: indiarailinfo/BCCL

Thanks For Reading!

Next: ओझा सर की कभी चुटिया खींच मौज लेते थे साथी, फिर इस खुराफात ने बदल दी इमेज