Nov 8, 2023
भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।
Credit: indiarailinfo/BCCL
भारत में पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को बोरी बंदर (बॉम्बे) और ठाणे के बीच 34 किमी की दूरी पर चली थी।
Credit: indiarailinfo/BCCL
16 अप्रैल 1853 को पहली बार करीब 400 यात्रियों को लेकर 14 रेल के डिब्बे के साथ बंबई से ठाणे के लिए करीब दोपहर 3.30 बजे रवाना हुई थी।
Credit: indiarailinfo/BCCL
इसके बाद फिर 15 अगस्त 1854 को पहली यात्री ट्रेन हावड़ा स्टेशन से हुगली के लिए रवाना हुई।
Credit: indiarailinfo/BCCL
इसके साथ ही देश पूर्वी हिस्से में रेलवे परिवहन की शुरुआत हुई।
Credit: indiarailinfo/BCCL
देश की पहली भूमिगत ट्रेन कोलकाता में बनी। जिसे कोलकाता मेट्रो के नाम से जाना जाता है। उसकी नींव वर्ष 1972 में रखी गई थी। यह भारत में सबसे पुरानी संचालित मेट्रो है।
Credit: indiarailinfo/BCCL
कोलकाता मेट्रो एकमात्र ऐसी मेट्रो है जो सीधे भारतीय रेलवे के अंतर्गत फंक्शन करती है।
Credit: indiarailinfo/BCCL
कोलकाता मेट्रो को पहली बार 24 अक्टूबर 1984 में आम लोगों के लिए खोल दिया गया था।
Credit: indiarailinfo/BCCL
कोलकाता मेट्रो में 24 स्टेशन हैं और यह 27.22 किलोमीटर के क्षेत्र में दौड़ती है।
Credit: indiarailinfo/BCCL
Thanks For Reading!
Find out More