Aug 7, 2023

अवध ओझा सर ने किस पर चलाई थी गोली

शिशुपाल कुमार

अवध ओझा सर UPSC की तैयारी करवाने के लिए जाने जाते हैं

Credit: avadh-ojha-facebook

इसके अलावा उनका दबंग स्टाइल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है

Credit: avadh-ojha-facebook

अपने पढ़ाने के अलग अंदाज के कारण वह काफी वायरल हुए हैं

Credit: avadh-ojha-facebook

अवध ओझा सर का स्टाइल ही दबंग नहीं है, युवावस्था के दिनों में उनकी दबंगई भी मशहूर थी

Credit: avadh-ojha-facebook

लल्लनटॉप के साथ एक इटंरव्यू में अवध ओझा सर ने खुद अपनी दबंगई की कहानी बताई थी

Credit: avadh-ojha-facebook

उन्होंने बताया कि विवाद और झगड़े की वजह से जब वो 19 साल के हुए, तब तक उनपर 19 केस थे

Credit: avadh-ojha-facebook

अवध ओझा सर ने खुद स्वीकार किया कि उन्होंने तब गोली भी चलाई थी

Credit: avadh-ojha-facebook

बात 92-93 की है, जब ओझा सर फिल्म देखने गए थे, वहां उन्हें एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया

Credit: avadh-ojha-facebook

फिर क्या था दोस्त शमीम साहब के साथ ओझा सर पहुंचे और गोली चला दी

Credit: avadh-ojha-facebook

Thanks For Reading!

Next: भारत का ये पेड़ है VVIP, मिलती है सीएम योगी से भी कड़ी सुरक्षा!