Oct 17, 2023

जब महाराणा प्रताप के हाथी ने अकेले ही अकबर के 13 हाथियों को मार गिराया था

Ravi Vaish

​युद्ध के कई किस्से​

महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर के बीच युद्ध के कई किस्से चर्चित हैं

Credit: Facebook

महाराणा प्रताप का प्रिय हाथी

आपने महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के बारे में तो सुना है लेकिन उनका एक प्रिय हाथी भी था

Credit: Facebook

​हाथी का नाम रामप्रसाद​

महाराणा प्रताप के हाथी का नाम रामप्रसाद था, जो महाराणा प्रताप का बेहद चहेता था

Credit: Facebook

​अकबर के 13 हाथियों को मार गिराया​

रामप्रसाद हाथी बेहद ताकतवर था कि हल्दीघाटी के युद्ध में उसने अकेले ही अकबर के 13 हाथियों को मार गिराया

Credit: Facebook

​चक्रव्यूह हाथी की रचना​

बाद में उसे अकबर ने युद्ध मैदान में चक्रव्यूह हाथी की रचना करके पकड़ा था

Credit: Facebook

​उसका नाम रामप्रसाद से बदलकर पीर प्रसाद​

अकबर उसे अपने महल में ले गया जहां उसका नाम रामप्रसाद से बदलकर पीर प्रसाद कर दिया गया

Credit: Facebook

​वह भूखा रहता था​

हाथी रामप्रसाद ने अकबर के द्वारा दिए गए किसी भी सामान को नहीं खाया वह भूखा रहता था

Credit: Facebook

​अपने प्राण त्याग कर दिए​

और इस तरह बिना खाए-पीए उसने अपने प्राण त्याग कर दिए

Credit: Facebook

​हाथी की मौत पर अकबर बोले​

हाथी की मौत पर अकबर बोले- 'जिसके हाथी को मैं अपने सामने नहीं झुका पाया, उस महाराणा प्रताप को मैं क्या झुका पाऊंगा'

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चंद्रमा पर सो गया प्रज्ञान...लेकिन जमीन पर चमक रहे प्रज्ञानानंद, ,इसरो चीफ भी कायल

ऐसी और स्टोरीज देखें