Oct 17, 2023
महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर के बीच युद्ध के कई किस्से चर्चित हैं
Credit: Facebook
आपने महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के बारे में तो सुना है लेकिन उनका एक प्रिय हाथी भी था
महाराणा प्रताप के हाथी का नाम रामप्रसाद था, जो महाराणा प्रताप का बेहद चहेता था
रामप्रसाद हाथी बेहद ताकतवर था कि हल्दीघाटी के युद्ध में उसने अकेले ही अकबर के 13 हाथियों को मार गिराया
बाद में उसे अकबर ने युद्ध मैदान में चक्रव्यूह हाथी की रचना करके पकड़ा था
अकबर उसे अपने महल में ले गया जहां उसका नाम रामप्रसाद से बदलकर पीर प्रसाद कर दिया गया
हाथी रामप्रसाद ने अकबर के द्वारा दिए गए किसी भी सामान को नहीं खाया वह भूखा रहता था
और इस तरह बिना खाए-पीए उसने अपने प्राण त्याग कर दिए
हाथी की मौत पर अकबर बोले- 'जिसके हाथी को मैं अपने सामने नहीं झुका पाया, उस महाराणा प्रताप को मैं क्या झुका पाऊंगा'
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स