Dec 23, 2023

अंतरिक्ष में गर्दा उड़ाते हुए भाग रहा भारत का सूर्ययान, सूरज फतह में बस कुछ दिन बाकी

शिशुपाल कुमार

भारत का सूर्ययान आदित्य एल-1 अब जल्द ही अपने मिशन में सफल हो जाएगा

Credit: Isro

Credit: Isro

सूर्ययान की सबसे बड़ी चुनौती

आदित्य एल 1, इसी प्वाइंट पर रहकर सूर्य का अध्ययन करेगा

Credit: Isro

L प्वाइंट पर रोकने के लिए इसका इंजन फिर से चालू होगा, ताकि ये वहां से आगे न बढ़ें

Credit: Isro

प्वाइंट पर पहुंचने के बाद यह L1 के चारों ओर घूमने लगेगा और एल1 पर फंस जाएगा

Credit: Isro

यहीं से सूर्ययान अगले पांच वर्षों तक सूर्य पर नजर रखेगा और अध्ययन करेगा

Credit: Isro

इससे भारत ही नहीं पूरे विश्व को सूर्य का अध्ययन करने में मदद मिलेगी

Credit: Isro

आदित्य एल-1 दो सिंतबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया था

Credit: Isro

आदित्य एल 1 पृथ्वी से 1.5 मिलियन किमी दूर रहकर सूर्य पर नजर रखेगा

Credit: Isro

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने बड़े घर में रहते हैं PM Modi, किसने बनाया था इसका नक्शा?

ऐसी और स्टोरीज देखें