इधर दुनिया सोती रही और उधर सूर्य मिशन ने अंतरिक्ष में लगा दी बड़ी छलांग

शिशुपाल कुमार

Sep 10, 2023

भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल1 लगातार चमत्कार कर रहा है

Credit: isro

जिस तरह से चंद्रमा की कक्षा में भारत ने अपने पहले ही प्रयास में सैटेलाइट भेज दिया था

Credit: isro

उसी तरह से अपने पहले ही प्रयास में भारत सूर्य मिशन को भी सफलता पूर्वक अंजाम दे रहा है

Credit: isro

दुनिया शनिवार की रात जब नींद की आगोश में थी, तब आदित्य एल 1 ने एक और बड़ी छलांग लगा दी

Credit: isro

आदित्य एल 1 एक के बाद एक पृथ्वी की कक्षाओं को क्रॉस करते हुए सूर्य की ओर बढ़ रहा है

Credit: isro

रात दो बचे सूर्ययान ने अपनी तीसरी कक्षा को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है

Credit: isro

अब 15 सितंबर को वो चौथी कक्षा में इंटर करने का प्रयास करेगा

Credit: isro

आदित्य एल 1 भारत का पहला सूर्य मिशन है, जो सूरज का अध्ययन करेगा

Credit: isro

आदित्य एल 1 को 2 सितंबर को इसरो ने लॉन्च किया था, जो लगातार अपने पथ पर बढ़ रहा है

Credit: isro

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं महाराणा प्रताप के वंशज, रसूख इतना कि ज्वाइन कराने को 'बेकरार' कांग्रेस और बीजेपी

ऐसी और स्टोरीज देखें