कहां से आए थे मुगल और भारत आकर ही क्यों रुक गए? क्या कहता है इतिहास

Shishupal Kumar

Jan 7, 2025

भारत में मुगल वंश का संस्थापक बाबर था, बाबर ने 1520 से लेकर 1524 तक

Credit: Wikimedia-Commons-leonardo-ai

भारत पर चार बार आक्रमण किया था, 1525 में पांचवें आक्रमण से उसे सफलता मिली

Credit: Wikimedia-Commons-leonardo-ai

पानीपत के प्रथम युद्ध में विजय के साथ बाबर ने भारत में मुगल साम्राज्य का बीजारोपण कर दिया

Credit: Wikimedia-Commons-leonardo-ai

भारत में मुगलों का शासन 1526 से 1707 तक माना जाता है

Credit: Wikimedia-Commons-leonardo-ai

बाबर फ़रग़ना से भारत आया, बाबर 12 साल की उम्र में फरगना के सिंहासन पर बैठा था

Credit: Wikimedia-Commons-leonardo-ai

बाबर की मध्य एशिया में बार बार पराजय, शक्तिशाली सफवी वंश, तथा उस्मानी वंश का भय

Credit: Wikimedia-Commons-leonardo-ai

ऐसे कारण थे जी से उसे भारत (दक्षिण पूर्व) की ओर अपना भाग्य आजमाने के लिए विवश होना पड़ा

Credit: Wikimedia-Commons-leonardo-ai

मुगलों का उद्देश्य धन था, बाबर ने अपनी आत्मकथा में खुद लिखा है कि भारत उसे पसंद नहीं था

Credit: Wikimedia-Commons-leonardo-ai

मध्य-एशिया में युद्ध और भारत में विजय से मुगलों ने भारत को अपना स्थायी निवास बना लिया

Credit: Wikimedia-Commons-leonardo-ai

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: HMPV Virus चीन के साथ भारत में भी बढ़ा रहा टेंशन, जानें लक्षण और बचाव

ऐसी और स्टोरीज देखें