​चुनाव वाली स्याही कहां बनती है? एक बूंद की कीमत होश उड़ा देगी ​

प्रांजुल श्रीवास्तव

Sep 4, 2023

क्या आपने कभी वोट डाला है? अगर हां तो आपको पता होगा कि वोट डालने के बाद उंगली पर स्याही लगा दी जाती है।

Credit: Social-Media

ये स्याही इस बात का संकेत होती है कि आप वोट डाल चुके हैं और दोबारा आप वोट नहीं डाल सकते।

Credit: Social-Media

इस स्याही का निशान काफी दिनों तक उंगली पर बना रहता है। बार-बार छुटाने पर भी यह नहीं जाता।

Credit: Social-Media

अगले कुछ महीनों में आपको एक बार फिर से वोट डालने का मौका मिलेगा और यह स्याही आपकी उंगली पर लगाई जाएगी।

Credit: Social-Media

लेकिन क्या आप जानते हैं, ये स्याही भारत में कहां बनती है और इसे कैसे बनाते हैं।

Credit: Social-Media

कर्नाटक की मैसूर पेंट एंड वार्निश कंपनी यह स्याही बनाती है। इसे नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी ऑफ इंडिया ने तैयार किया था।

Credit: Social-Media

स्याही की बोतल 10ml की होती है, जिसकी कीमत 127 रुपये के करीब है।

Credit: Social-Media

एक लीटर की कीमत 12 हजार 700 रुपये के करीब है। इस हिसाब से 1ml 12 रुपये 70 पैसे के आस-पास हुई।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: G20 का वो खौफनाक देश, जहां पैदा हुआ था आतंक का आका

ऐसी और स्टोरीज देखें