Oct 11, 2024

इस नदी को कहा जाता है मर्द नदी, दिखाती है रौद्र रूप

Ravi Vaish

भारत में नदियों का स्थान बेहद पवित्र माना गया है

भारत में नदियों का स्थान बेहद अहम और पवित्र माना गया है उन्हें जीवनदायनी का दर्जा दिया गया है

Credit: canva

भारत में बहती हैं कई नदियां

भारत में कई नदियां हैं, इनमें गंगा, यमुना,ब्रह्मपुत्र नदी, सिंधु, गोदावरी, नर्मदा, कृष्णा, महानदी आदि प्रमुख हैं

Credit: canva

भारत में 400 से ज्यादा नदियां हैं

भारत में छोटी-बड़ी करीब 200 प्रमुख नदियां और 8 प्रमुख नदी प्रणालियां हैं, सब मिलाकर 400 से ज्यादा नदियां हैं

Credit: canva

बिहार में करीब एक दर्जन नदियां बहती हैं

वहीं बिहार राज्य में लगभग एक दर्जन नदियां बहती हैं, जो इसे जल समृद्ध राज्यों में से एक बनाती है

Credit: canva

बह्रापुत्र और सोन नदी को मर्द नदी कहते हैं

वैसे भारत में अधिकतर नदियों के नाम स्त्रीलिंग हैं पर ब्रह्मपुत्र नदी और बिहार से बहने वाली सोन नदी को मर्द नदी कहते हैं

Credit: canva

इसका नाम सोन पड़ने के पीछे भी कारण

सोन नाम इसलिए क्योंकि यहां निकलने वाली बालू और रेत पीले और नारंगी रंग की, जो सुनहरे सोने जैसी दिखती है

Credit: canva

सोन नदी का रेत भवन निर्माण के लिए बहुत उपयोगी मानते हैं

सोन नदी का रेत भवन निर्माण के लिए बहुत उपयोगी हैं यह रेत पूरे बिहार में भवन निर्माण के काम में आती है

Credit: canva

सोन नदी पटना में गंगा नदी में विलय हो जाती है

यह मध्य प्रदेश के अमरकंटक के पास उत्पन्न होकर यूपी, झारखंड गुजरकर बिहार के पटना में गंगा नदी में विलय हो जाती है

Credit: canva

सोनभद्र शिला के नाम से भी पहचान

सोन नदी को सोनभद्र शिला के नाम से भी जाना जाता है

Credit: canva

यह गंगा नदी की दक्षिणी उपनदियों में सबसे बड़ी

यमुना के बाद सोन नदी गंगा नदी की दक्षिणी उपनदियों में सबसे बड़ी नदी है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रतन टाटा के बारे में कुछ रोचक जानकारियां, जिन्हें सुन आप भी कहेंगे सच में रत्न थे रतन

ऐसी और स्टोरीज देखें