Oct 19, 2024
भारत देश में नदियों की भरमार हैं और उनमें से ज्यादातर की पूजा की जाती है
Credit: canva
मान्यता है कि कुछ नदियां ऐसी हैं जिसमें नहाने से पाप धुल जाते हैं ऐसा कहा जाता है
मध्यप्रदेश के चंबल का नाम आते ही डाकुओं की इमेज सामने आती है यहां चंबल नदी भी बहती है जिससे जुड़े कुछ मिथ हैं
चंबल नदी महू से निकलकर राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी तक करीब 950 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक बहती है, ये नदी कई रहस्यों से भरी हुई है
चंबल नदी देश की सबसे साफ नदियों में शुमार है पर ऐसा होने के बाद भी चंबल नदी को पवित्र नहीं माना जाता है
चंबल नदी के बारे कई किंवदंतियां प्रचलित हैं जिसके अनुसार इसे अपवित्र और श्रापित नदी माना जाता है।
यहां के लोग आज भी बाकी पवित्र नदियों की तरह चंबल की पूजा नहीं करते हैं, क्योंकि इसे श्रापित नदी मानते हैं
किंवदंतियों के अनुसार राजा रतिदेव ने हजारों जानवरों की हत्या कर उनका खून चंबल नदी में बहा दिया था जिससे इसे श्रापित माना जाने लगा
कहानियों में चंबल नदी को श्रापित नदी भी कहा जाता है एक कथा के अनुसार द्रौपदी ने नदी को श्राप दिया था जिससे यहां पूजा आदि नहीं होती है
शायद यही वजह है कि लोग इसमें नहाते भी नहीं और साथ ही यहां कोई शुभ काम करने से परहेज करते हैं
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स