Oct 12, 2024

भारत में इस जगह बहती हैं पांच नदियां, पाकिस्तान से भी कनेक्शन

Ravi Vaish

भारत में नदियों की भरमार

भारत देश में नदियों की भरमार है और ये देश के हर राज्यों में हैं

Credit: canva

नदियों की कई कहानियां भी हैं

इन नदियों की अपनी खासियतें और कई कहानियां भी जुड़ी हैं

Credit: canva

भारत में गंगा को मां का दर्जा

भारत में गंगा को मां का दर्जा दिया गया है और लोग उनकी पूजा करते हैं

Credit: canva

नदियों से जुड़े कई तथ्य

भारत में नदियों से जुड़े कई तथ्य और विशेषताएं हैं जिनका जिक्र होता है

Credit: canva

एक-दो नहीं बल्कि 5 नदियां हैं

भारत के राज्य पंजाब की बात करें तो बता दें यहां एक-दो नहीं बल्कि 5 नदियां हैं

Credit: canva

'पांच नदियों की भूमि'

पंजाब को 'पांच नदियों की भूमि' के नाम से जाना जाता है, जहां पांच नदियां निकलती हैं

Credit: canva

'पंज' का मतलब पांच और 'आब' का मतलब पानी

पंजाब का नाम फारसी के दो शब्दों 'पंज' और 'आब' से बना है 'पंज' का मतलब पांच और 'आब' का मतलब पानी

Credit: canva

पांच नदियां बहती हैं

पंजाब से होकर पांच नदियां बहती हैं ये हैं सतलुज, ब्यास, रावी, चिनाब और झेलम

Credit: canva

सिंधु नदी जल बंटवारा समझौता

भारत और पाकिस्तान में नदियों के पानी को लेकर आपस में सिंधु नदी जल बंटवारा समझौता है

Credit: canva

झेलम और चिनाब का पानी पाकिस्तान को

झेलम और चिनाब का पानी पाकिस्तान को और सतलुज रावी व्यास का पानी भारत को मिलना है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस नदी को कहा जाता है मर्द नदी, दिखाती है रौद्र रूप

ऐसी और स्टोरीज देखें