दिल्ली की झाग वाली यमुना में कैसे होगी छठ पूजा, हालात बदतर

Ravi Vaish

Nov 4, 2024

छठ पर्व दिल्ली में भव्य तरीके से मनाया जाता है

छठ महापर्व बिहार और पूर्वांचल के अलावा दिल्ली में भी भव्य तरीके से मनाया जाता है

Credit: social-media_canva

यमुना नदी में प्रदूषण की स्थिति खराब है

लेकिन पिछले कई सालों की तरह इस बार भी दिल्ली की यमुना नदी में प्रदूषण की स्थिति खराब है

Credit: social-media_canva

हम बात कर रहे हैं यमुना नदी की

हम बात कर रहे हैं यमुना नदी में सामने दिख रहे सफेद झाग की जो इस बार भी भी दिख रहे हैं

Credit: social-media_canva

छठ पर्व में नदी में स्नान और पूजा अर्चना का विशेष महत्व

गौर हो कि छठ पर्व में नदी में स्नान और पूजा अर्चना का विशेष महत्व है पर यमुना की स्थिति तो इस बार भी बेहद प्रदूषित है

Credit: social-media_canva

इसी हालात में छठ की पूजा कैसे होगी

पर यमुना नदी में इस साल भी वही सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या इसी हालात में छठ की पूजा कैसे होगी

Credit: social-media_canva

ऐसे हालात में ही पूजा करनी पड़ रही है

छठ पूजा करते समय श्रद्धालु खुद को झाग की मोटी परतों से घिरा पाते हैं पर उनकी मजबूरी है कि ऐसे हालात में ही पूजा करनी पड़ रही है

Credit: social-media_canva

छठ पर उगते-डूबते हुए सूर्य की पूजा की जाती है

गौर हो कि छठ पर उगते-डूबते हुए सूर्य की पूजा की जाती है और छठ के दौरान यमुना का महत्व और बढ़ जाता है

Credit: social-media_canva

श्रद्धालु आस्था के पर्व छठ को कैसे मनाएंगे

बड़ा सवाल ये सामने आ रहा है कि श्रद्धालु आस्था के पर्व छठ को कैसे मनाएंगे क्योंकि यमुना बेहद प्रदूषित है

Credit: social-media_canva

पानी में अमोनिया की मात्रा काफी बढ़ गई है

जानकार बताते हैं कि पानी में अमोनिया की मात्रा काफी बढ़ गई है, जिससे सफेद झाग की चादर पानी के ऊपर तैरती दिख रही है

Credit: social-media_canva

टीमें रासायनिक डिफोमर्स का इस्तेमाल कर रही हैं

वहीं बताते हैं कि इस सफेद झाग की समस्या को कम करने के लिए टीमें रासायनिक डिफोमर्स का इस्तेमाल कर रही हैं

Credit: social-media_canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिवाली के दिन इस जनजाति के लोग मनाते है शोक, कारण जान हैरान रह जाएंगे आप

ऐसी और स्टोरीज देखें