Dec 7, 2022

BY: प्रशांत श्रीवास्तव

कौन हैं बॉबी किन्नर,जिन्होंने दिल्ली में रच दिया इतिहास

सुल्तानपुरी 43 ए वार्ड से चुनाव जीता

आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बॉबी किन्नर दिल्ली नगर निगम में पहली बार ट्रांसजेंडर पार्षद होंगी।

Credit: Facebook

बॉबी एक ट्रांसजेंडर हैं

बॉबी किन्नर अन्ना आंदोलन में भी सक्रिय रूप से शामिल थी। 2017 के चुनावों में उन्हें हार मिली थी।

Credit: Facebook

9वीं कक्षा तक पढ़ाई की है।

38 साल की बॉबी किन्नर ने 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। वह 15 सालों से 'हिन्दू युवा समाज एकता अवाम आतंकवाद विरोधी समिति' की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष हैं।

Credit: Facebook

2017 में भी लड़ा था चुनाव

बॉबी किन्नर 2017 के नगर निगम चुनावों में भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ी थी।

Credit: Twitter

इतनी संपत्ति की हैं मालिक

चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे के अनुसार बॉबी किन्नर के पास 10 लाख रुपये के सोने सहित 12.10 लाख रुपये की अचल संपत्ति है।

Credit: Twitter

आप ने खेला था बड़ा दांव

आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम में ऐसी पहली पार्टी थी, जिसने पहली बार किसी ट्रांसजेंडर उम्मीदवार को टिकट दिया था।

Credit: ANI

एमसीडी में आप का अच्छा प्रदर्शन

एमसीडी में पिछले 15 साल से भाजपा की सरकार थी, इस बार आम आमदी पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है।

Credit: ANI

बॉबी ने दिखाया रास्ता

इस जीत से निश्चित तौर पर ट्रांसजेंडर समाज को नया रास्ता मिला है। और उसे बॉबी किन्नर से बड़ी उम्मीदें हैं।

Credit: FACEBOOK

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन है नामरा कादिर, जो हुस्न के जाल में फंसाकर करती थी ब्लैकमेल!

ऐसी और स्टोरीज देखें