Aug 11, 2023
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 23 हाईकोर्ट के जजों के तबादले कर दिए।
Credit: Facebook/Twitter/BCCL
इन तबादलों में गुजरात हाईकोर्ट के जज हेमंत एम प्रच्छक का भी नाम शामिल है।
Credit: Facebook/Twitter/BCCL
न्यायमूर्ति हेमंत एम प्रच्छक मोदी सरनेम मामले मे राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
Credit: Facebook/Twitter/BCCL
जज हेमंत को गुजरात हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट में तबादला कर दिया गया है।
Credit: Facebook/Twitter/BCCL
जज हेमंत ने गुजरात की निचली अदालत के फैसले को सही ठहराया था।
Credit: Facebook/Twitter/BCCL
मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा मिली थी, जिससे उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी थी। फिर सदस्यता बहाल कर दी गई थी।
Credit: Facebook/Twitter/BCCL
जस्टिस हेमंत एम प्रच्छक का जन्म गुजरात के पोरबंदर में हुआ था।
Credit: Facebook/Twitter/BCCL
हेमंत एम प्रच्छक 18 अक्टूबर 2021 को गुजरात हाईकोर्ट में जस्टिस बने थे।
Credit: Facebook/Twitter/BCCL
हेमंत एम प्रच्छक ने 2015 से लेकर 2019 तक मोदी सरकार के स्थाई वकील के तौर पर काम किया।
Credit: Facebook/Twitter/BCCL
इसके बाद हेमंत एम प्रच्छक को प्रमोट कर गुजरात हाईकोर्ट का जस्टिस बना दिया गया।
Credit: Facebook/Twitter/BCCL
जस्टिस प्रच्छक 2002 के गुजरात दंगों के मामले में आरोपी पूर्व बीजेपी मंत्री माया कोडनानी का बचाव करने वाले वकीलों की टीम का हिस्सा थे।
Credit: BCCL
Thanks For Reading!
Find out More