Aug 11, 2023

​कौन हैं वो जज? राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से किया था इनकार, हो गया तबादला

Ramanuj Singh

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के 23 जजों के किए तबादले

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 23 हाईकोर्ट के जजों के तबादले कर दिए।

Credit: Facebook/Twitter/BCCL

​इनमें गुजरात हाईकोर्ट के जज हेमंत एम प्रच्छक भी शामिल​

इन तबादलों में गुजरात हाईकोर्ट के जज हेमंत एम प्रच्छक का भी नाम शामिल है।

Credit: Facebook/Twitter/BCCL

जज हेमंत ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से किया था इनकार

न्यायमूर्ति हेमंत एम प्रच्छक मोदी सरनेम मामले मे राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

Credit: Facebook/Twitter/BCCL

जज हेमंत का गुजरात हाईकोर्ट से हो गया तबादला

जज हेमंत को गुजरात हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट में तबादला कर दिया गया है।

Credit: Facebook/Twitter/BCCL

निचली अदालत के फैसले को सही ठहराया था

जज हेमंत ने गुजरात की निचली अदालत के फैसले को सही ठहराया था।

Credit: Facebook/Twitter/BCCL

राहुल गांधी की दो साल की सजा को रखा था बरकरार

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा मिली थी, जिससे उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी थी। फिर सदस्यता बहाल कर दी गई थी।

Credit: Facebook/Twitter/BCCL

जस्टिस हेमंत का जन्म पोरबंदर में हुआ था

जस्टिस हेमंत एम प्रच्छक का जन्म गुजरात के पोरबंदर में हुआ था।

Credit: Facebook/Twitter/BCCL

अक्टूबर 2021 में बने गुजरात हाईकोर्ट के जज

हेमंत एम प्रच्छक 18 अक्टूबर 2021 को गुजरात हाईकोर्ट में जस्टिस बने थे।

Credit: Facebook/Twitter/BCCL

​​2015 से 2019 तक मोदी सरकार के रहे स्थाई वकील​

हेमंत एम प्रच्छक ने 2015 से लेकर 2019 तक मोदी सरकार के स्थाई वकील के तौर पर काम किया।

Credit: Facebook/Twitter/BCCL

प्रमोट कर बना दिया गया ​गुजरात हाईकोर्ट का जज

इसके बाद हेमंत एम प्रच्छक को प्रमोट कर गुजरात हाईकोर्ट का जस्टिस बना दिया गया।

Credit: Facebook/Twitter/BCCL

​​माया कोडनानी के वकील भी रहे हैं हेमंत एम प्रच्छक​

जस्टिस प्रच्छक 2002 के गुजरात दंगों के मामले में आरोपी पूर्व बीजेपी मंत्री माया कोडनानी का बचाव करने वाले वकीलों की टीम का हिस्सा थे।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: बेहद आम जिंदगी जीते हैं नरेंद्र मोदी के भाई-बहन, नहीं कर पाएंगे यकीन