Apr 19, 2023
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन इस समय यूपी पुलिस की मोस्ट वान्टेड लिस्ट में शामिल है
Credit: BCCL
यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार शाइस्ता के पीछे लगी हुई है, वह पुलिस की वांछित लिस्ट में है
Credit: BCCL
पुलिस के खौफ से वह पति अतीक अहमद और बेटे असद अहमद के जनाजे में भी शामिल नहीं हो सकी थी
Credit: BCCL
शाइस्ता परवीन की शादी अतीक अहमद से 1996 में हुई शाइस्ता के पिता यूपी पुलिस में सिपाही थे, उसकी चार बहन और दो भाई हैं
Credit: BCCL
अतीक और शाइस्ता के कुल 5 बच्चे हैं इनमें से अब असद की मौत हो चुकी है उसके बेटों के नाम अली, उमर अहमद, असद, अहजान और अबान हैं
Credit: BCCL
साल 2018 में जब अतीक ने जेल से ही फूलपुर लोकसभा का उपचुनाव लड़ने का फैसला किया, तब शाइस्ता परवीन चर्चा में आई और पति के लिए चुनाव प्रचार में जुट गई
Credit: BCCL
शाइस्ता जनवरी 2023 में वह मेयर चुनाव के लिए पार्टी से टिकट पाने के लिए बसपा में शामिल हुईं, लेकिन बाद में मेयर पद के उम्मीदवारों की लिस्ट से उसका नाम हटा
Credit: BCCL
बताते हैं कि शाइस्ता लोगों को बड़े रौब से धमकाती थी अतीक के जेल जाने के बाद उसके जुर्म के सारे काले कारनामों को वो खुद संभालती थी
Credit: BCCL
जीशान नाम के एक प्रॉपर्टी डीलर ने यह आरोप लगाया कि शाइस्ता ने उसे कई बार फोन पर धमकी दी थी कि अतीक उससे रंगदारी मांग रहा है
Credit: BCCL
उमेश पाल की हत्या के बाद से वह पुलिस से बच रही है उसके खिलाफ 2009 से प्रयागराज में चार मामले दर्ज हैं इसमें एक हत्या और तीन धोखाधड़ी के मामले बताए जाते हैं
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स