Jul 27, 2023

सोनू शर्मा तब खुद मांगते थे लिफ्ट, अब दूसरों को करते हैं 'अप-लिफ्ट'

अभिषेक गुप्ता

सोनू शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह जाने-माने मोटिवेश्नल स्पीकर और लाइफ कोच हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

शर्मा की पहचान इसके अलावा कॉरपोरेट ट्रेनर की भी है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्हें इस फील्ड में 21 साल से अधिक का समय हो चुका है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

फिलहाल वह सोशल मीडिया सेंसेशन से कम नहीं हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यूट्यूब-फेसबुक जैसे प्लैटफॉर्म्स पर उनके वीडियो खूब वायरल होते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह मूल रूप से हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

शर्मा 'डायनैमिक इंडिया इन्फोनेट प्राइवेट लिमिटेड' के फाउंडर-सीईओ भी हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

भले ही अब वह अपनी बातों से लोगों को राह दिखाते हों।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

साथ ही उनकी जिंदगी को "अपलिफ्ट" करने का प्रयास करते हों।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मगर कभी वह खुद रिक्शे से चलते थे। उन्हें तब लिफ्ट भी मांगनी पड़ती थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हरियाणा के फरीदाबाद में डीएवी स्कूल से पढ़े सोनू ने 1998 में ग्रैजुएशन की थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

"बिलीफ सिस्टम" और "एटीट्यूट" पर बनाए वीडियो को लेकर शर्मा बहुत पॉपुलर हुए थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चार धाम यात्रा को 'चार चांद' लगाएगा ऑल वेदर रोड

ऐसी और स्टोरीज देखें