Jun 8, 2023

कौन हैं निधि चौधरी, जो वकील से बन गईं 'स्टार'?

अभिषेक गुप्ता

निधि चौधरी की इन दिनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर खूब चर्चा है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पेशे से तो वह एक महिला वकील हैं, पर आध्यात्म की एक्सपर्ट भी हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

चौधरी फैशन, ब्यूटी, आध्यात्म और वास्तु को लेकर वीडियो बनाती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कुछ वक्त पहले वह अपने ब्लाउज को लेकर बुरी तरह ट्रोल हो गई थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उनके लुक पर आपत्ति में लोग बोले थे उन्होंने ब्लाउज नहीं पहना था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

चौधरी के मुताबिक, "लोग मुझसे प्यार करते हैं। शिकायत के पीछे भी प्यार है।"

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

निधि का कहना है कि युवाओं की पहले एस्ट्रो में खासा दिलचस्पी नहीं थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बकौल चौधरी, "नए तेवर-कलेवर के साथ प्रेजेंटेशन के चलते रुचि जागी है।"

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

निधि 10 साल तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी रही हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दिल्ली में जन्मीं चौधरी के माता-पिता बिहार के मधुबनी से ताल्लुक रखते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Gurugram Metro का दायरा और बढ़ेगा, 28 KM में बनेंगे 27 स्टेशन

ऐसी और स्टोरीज देखें