जानिए कौन हैं देश के नए ड्रग कंट्रोलर जनरल राजीव सिंह

Medha Chawla

Feb 23, 2023

डॉ पीबीएन प्रसाद की जगह लेंगे राजीव रघुवंशी

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन में राजीव रघुवंशी को भारत का नया ड्रग कंट्रोलर जनरल नियुक्त किया है। वह डॉ पीबीएन प्रसाद की जगह लेंगे।

Credit: twitter

दक्ष फार्मास्युटिकल पेशेवर हैं रघुवंशी

रघुवंशी डोज़ फॉर्म डिज़ाइन और विकास में विशेषज्ञता रखने के साथ एक अत्यधिक कुशल फार्मास्युटिकल पेशेवर हैं।

Credit: Twitter

IIT के विजिटिंग फैकल्टी

रघुवंशी एनआईपीईआर-हैदराबाद और आईआईटी-बीएचयू में विजिटिंग फैकल्टी सदस्य भी रहे हैं।

Credit: twitter

शीर्ष कंपनियों में निभा चुके हैं अहम जिम्मेदारी

डॉ. रघुवंशी भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड में 12 साल और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज में 11 साल काम कर चुके हैं।

Credit: Twitter

आईआईटी बीएचयू से किया स्नातक

रघुवंशी ने IIT-BHU, वाराणसी से अपनी स्नातक और मास्टर डिग्री ली और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी, नई दिल्ली से पीएचडी की।

Credit: iStock

रघुवंशी के पास है ये उपलब्धि

डॉ. रघुवंशी के अनूठी उपलब्धिया हैं। उनके पास 250 से अधिक प्रकाशित पेटेंट सहयोग संधियों और भारतीय पेटेंट के साथ 14 स्वीकृत अमेरिकी पेटेंट हैं

Credit: iStock

लेखन में भी दर्ज है ये उपलब्धि

उन्होंने पीयर-रिव्यूड जर्नल्स में 25 से अधिक प्रकाशनों का लेखन किया है और विभिन्न पुस्तकों में छह अध्यायों का सह-लेखन किया है।

Credit: Twitter

कई पुरस्कारों से सम्मानित

डीआरएल में उनके काम को फार्मास्युटिकल के दिग्गजों द्वारा कई पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया था।

Credit: iStock

इस क्षेत्र में है विशेषज्ञता

रघुवंशी की विशेषज्ञता फार्मास्युटिकल इनोवेशन है। इनमें से कुछ दवाओं में मौखिक ठोस और तरल पदार्थ, सामयिक, इंजेक्शन, नाक स्प्रे शामिल हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्रोफेसर से दिल्ली की मेयर तक का सफर, शैली ओबेरॉय की ये बातें कर देंगी हैरान

ऐसी और स्टोरीज देखें