Jan 25, 2023
बागेश्वर धाम ट्रस्ट प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सुर्खियों में के बाद सुहानी शाह चर्चा में आ गई हैं।
Credit: Instagram/thesuhanishah
बागेश्वर महाराज की तरह मेटालिस्ट सुहानी शाह न्यूज चैनलों पर लोकप्रिय हो रही हैं।
Credit: Instagram/thesuhanishah
धीरेंद्र शास्त्री की तरह सुहानी शाह लोगों के दिमाग को पढ़ने में सक्षम होने का दावा करती है।
Credit: Instagram/thesuhanishah
सुहानी किसी व्यक्ति के बारे में एक कागज के टुकड़े पर लिखती देती हैं और वह सच होता है।
Credit: Instagram/thesuhanishah
सुहानी शाह कहती हैं कि किसी व्यक्ति के मन की बात बताना एक कला है।
Credit: Instagram/thesuhanishah
सुहानी शाह जादूगर होने का दावा करती है।
Credit: Instagram/thesuhanishah
सुहानी का कहना है कि जादू एक कला है जिसमें उसे महारत हासिल है।
Credit: Instagram/thesuhanishah
सुहानी शाह ने कहा कि 'दिमाग पढ़ना' एक कला है न कि 'दिव्य शक्तियां'। जैसा कि बागेश्वर धाम ट्रस्ट के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री दावा करते हैं।
Credit: Instagram/thesuhanishah
दिलचस्प बात यह है कि सुहानी शाह पहली कक्षा के बाद कभी स्कूल नहीं गईं।
Credit: Instagram/thesuhanishah
सुहानी शाह जादू परी के नाम लोकप्रिय है, लोग इन्हें इस नाम से जानते हैं।
Credit: Instagram/thesuhanishah
सुहानी शाह अपने बचपन के दिनों से जादू के शो करती आ रही हैं।
Credit: Instagram/thesuhanishah
सुहानी शाह मैजिक शो करने के लिए विदेशों में भी जाती हैं। कुछ किताबें भी लिखी हैं।
Credit: Instagram/thesuhanishah
सुहानी शाह का दावा है कि वह कम पढ़ी लिखी हैं इसलिए लिंक्डिन में अपना अकाउंट नहीं खोल पा रही हैं।
Credit: Instagram/thesuhanishah
सुहानी शाह ने कहा कि हर बार जब मैं लिंक्डइन पर अकाउंट बनाने की कोशिश करती हूं, तो यह मुझसे मेरी औपचारिक शिक्षा के बारे में पूछता है।
Credit: Instagram/thesuhanishah
सुहानी शाह ट्विटर पर एक लोकप्रिय हस्ती हैं। उनके अब तक 25.4 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Credit: Instagram/thesuhanishah
Thanks For Reading!
Find out More