Sep 29, 2024

भारत का अंतिम हिंदू राजा, जिसने जीती थी 22 जंगे

Shishupal Kumar

भारत के अंतिम हिंदू राजा हेमू विक्रमादित्य थे, जिन्हें भारत का नेपोलियन भी कहा जाता है

Credit: Wikimedia-commons-AI

सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिन्दू सम्राट थे

Credit: Wikimedia-commons-AI

एक प्रतिभाशाली शासक, एक सफल सेनानायक, एक चतुर राजनीतिज्ञ तथा दूर-द्रष्ट कूटनीतिज्ञ थे

Credit: Wikimedia-commons-AI

समस्त पठानों, बाबर तथा हुमायूं के काल तक, एक भी हिन्दू इतने ऊंचे पद पर नहीं पहुंचा था

Credit: Wikimedia-commons-AI

हेमचन्द्र ने अद्भुत शौर्य का परिचय देते हुए एक-एक करके उनके विरुद्ध 22 युद्ध लड़े और जीते

Credit: Wikimedia-commons-AI

राजा हेमू ने 6 अक्टूबर, 1556 में एक दिन की लंबी लड़ाई के बाद दिल्ली जीती

Credit: Wikimedia-commons-AI

हेमू ने 7 अक्टूबर 1556 से 5 नवंबर 1556 तक मुश्किल से एक महीने तक शासन किया

Credit: Wikimedia-commons-AI

पानीपत की दूसरी लड़ाई में अकबर की सेना ने हेमू की विशाल सेना के साथ लड़ाई लड़ी

Credit: Wikimedia-commons-AI

हेमू जीत के कगार पर थे लेकिन एक दुर्भाग्यपूर्ण तीर उसकी आंख में लगा और वो हार गए

Credit: Wikimedia-commons-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिल्ली एयरपोर्ट पर आ रही है देश की पहली Air Train

ऐसी और स्टोरीज देखें