किसने कहा था कि बाल गंगाधर तिलक 'अशांति के जनक' हैं

Shishupal Kumar

Aug 1, 2023

कौन हैं बाल गंगाधर तिलक

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेताओं में से एक थे बाल गंगाधर तिलक, जिन्हें लोकमान्य तिलक भी कहा जाता है।

Credit: BCCL

आधुनिक भारत के निर्माता

महात्मा गांधी बाल गंगाधर तिलक को 'आधुनिक भारत के निर्माता कहते थे, लेकिन एक समुदाय ऐसा था जो इन्हें अशांति का जनक मानता था

Credit: wikipedia

स्वतंत्रता के आंदोलन में बड़ा रोल

लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एक उदार और समर्पित व्यक्ति थे। उनकी विचारधारा में स्वतंत्रता, सामर्थ्य, और एकता के लिए गहरा विश्वास था।

Credit: wikipedia

स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है

उन्होंने नारा दिया था कि स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार हैऔर इसे हम लेकर रहेंगे। इसने भारतीय जनमानस में नई उर्जा भर दी थी।

Credit: wikipedia

जब गिरफ्तार हुआ बाल गंगाधर तिलक

3 जुलाई, 1908 को क्रांतिकारियों के पक्ष में लिखने के लिये तिलक को गिरफ्तार कर लिया, और उन्हें 6 साल की सजा सुनाने के साथ ही 1000 रुपये का जुर्माना लगाया।

Credit: wikipedia

लिख डाली किताब

जेल में रहने के दौरान ही तिलक ने 400 पन्नों की किताब गीता रहस्य लिखी थी।

Credit: Twitter

कांग्रेस नेता

तिलक बहुत ही तेजस्वी और एक तरह के उग्र नेता रहे। कांग्रस के गरम दल के वे सबसे अग्रणी नेता थे।

Credit: wikipedia

अशांति के जनक

अंग्रेज बाल गंगाधर तिलक ने इतना खौफ खाते थे कि एक अंग्रेज वेलेंटाइन चिरोल ने उन्हें ‘भारतीय अशांति का जनक’ नाम दे दिया था।

Credit: wikipedia

मुकदमा लड़ने चले गए इंग्लैंड

बाल गंगाधर तिलक चिरोल के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा लड़ने इंग्लैंड तक चले गए थे

Credit: wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Google को Google ही क्यों कहते हैं? 99.9% लोग नहीं जानते होंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें