Jul 23, 2024

मुगल वंश का संस्थापक था बाबर

Amit Mandal

200 वर्षों तक चला राज

मुगल शासन 1526 में स्थापित हुआ और नाममात्र 1857 तक बचा रहा। इस तरह 200 वर्षों से अधिक समय तक मुगलों का भारत पर शासन रहा। इसके बाद अंग्रेजों ने भारत पर राज किया।

Credit: Wikimedia-commons

कम उम्र में बाबर पर जिम्मेदारियां

बाबर पर अपने परिवार की जिम्मेदारी बहुत कम उम्र में ही आ गई थी। अपने पैतृक स्थान फरगना को जीतने के बाद ज्यादा दिन तक उसका राज नहीं चला।

Credit: Wikimedia-commons

1502 में काबुल को जीत लिया

कुछ ही दिनों में हार मिली और बहुत कठिन समय देखना पड़ा। कुछ सालों बाद जब उसके दुश्मन एक दूसरे से लड़ रहे थे तब बाबर ने 1502 में अफगानिस्तान के काबुल को जीत लिया।

Credit: Wikimedia-commons

राणा संग्राम सिंह ने बाबर को बुलाया

इसके बाद आलम खान और दौलत खान ने बाबर को पानीपत की लड़ाई के लिए बुलाया था। इतिहासकार ये भी कहते हैं कि मेवाड़ के राजा राणा संग्राम सिंह ने भी बाबर को इब्राहिम लोधी के खिलाफ खड़े होने के लिए बुलाया था।

Credit: Wikimedia-commons

वापस नहीं लौटा बाबर

युद्ध में बाबर ने जीत गया और लोधी ने खुदकुशी कर ली। लोगों को लगा कि बाबर इस लड़ाई के बाद भारत छोड़ देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बाबर ने भारत में ही अपना साम्राज्य फैलाने की ठान ली।

Credit: Wikimedia-commons

पानीपत की जीत ने बदला इतिहास

भारत के इतिहास में बाबर की जीत पानीपत की पहली जीत कहलाती है इसे दिल्ली की भी जीत माना गया। इसने भारतीय राजनीति को पूरी तरह से बदल दिया, और इसी के साथ मुगलों ने भारत में पैर जमा लिए।

Credit: Wikimedia-commons

हुमायूं गद्दी पर बैठा

मरने से पहले बाबर पंजाब, दिल्ली, बिहार जीत चुका था। 1530 में हुमायूं बीमारी से ठीक हुआ तो बाबर की मौत हो गई। इसके बाद हुमायूं मुगल शासक बना और दिल्ली की गद्दी पर राज किया।

Credit: Wikimedia-commons

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महाराणा प्रताप का 'हाथी' भी था कमाल, अकबर भी करता था सलाम

ऐसी और स्टोरीज देखें