Jun 29, 2023

UCC लागू हुआ तो मुस्लिमों के अलावा किन पर होगा असर?

Alok Rao

सभी नागरिकों पर एक कानून

UCC लागू होने पर देश के सभी नगारिकों एवं धर्मों के लिए एक कानून होगा।

Credit: BCCL

देश भर में एक कानून होगा

मतलब कि विवाह, तलाक, बच्चा गोद लेने, संपत्ति के बंटवारे पर कानून एवं नियम एक जैसे होंगे।

Credit: BCCL

UCC लागू करने का वादा

भाजपा अपने घोषणापत्र में यूसीसी को लागू करने की बात कहती आई है। अब लगता है उसने इस पर आगे बढ़ने का मन बनाया है।

Credit: BCCL

संविधान में UCC का जिक्र

संविधान के अनुच्छेद 44 में UCC का जिक्र है। इसमें नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कही गई है।

Credit: BCCL

ये लोग भी होंगे प्रभावित

विशेषज्ञों का कहना है कि यूसीसी से न केवल मुसलमान प्रभावित होंगे। बल्कि इसका असर हिंदू, सिख, ईसाई, जैन, यहूदी, पारसी और अन्य छोटे अल्पसंख्यक वर्गों पर भी होगा।​

Credit: BCCL

आदिवासियों के लिए अलग से हैं कानून

भारत में ऐसे कई आदिवासी समाज हैं जिनकी सुरक्षा के लिए अलग से कानून हैं।

Credit: BCCL

भूमि संरक्षण से जुड़े कानून खत्म हो सकते हैं

आदिवासी समाज को लगता है कि यूसीसी लागू होने से भूमि संरक्षण से जुड़े कानून खत्म हो सकते हैं।

Credit: BCCL

UCC पर PM ने दिया बयान

यूसीसी पर पीएम मोदी के बयान के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्षी पार्टियां इसे राज्यों के विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रही हैं।

Credit: BCCL

UCC की जरूरत बता चुका है SC

1985 के शाहबानों सहित अपने कई फैसलों में सुप्रीम कोर्ट यूसीसी के पक्ष में टिप्पणी कर चुका है।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: ​जयशंकर की हाजिरजवाबी की दुनिया हुई कायल,10 बयान