श्रीहरिकोटा से ही क्यों लॉन्च होते हैं अंतरिक्षयान?

Ramanuj Singh

Oct 20, 2023

ज्यादातर अंतरिक्षयान, सैटेलाइट, रॉकेट आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किए जाते हैं।

Credit: ISRO

1971 से अब तक ज्‍यादातर रॉकेट्स, सैटेलाइट्स यहीं से लॉन्च हुए हैं।

Credit: ISRO

ज्यादातर सैटेलाइट्स पृथ्वी की परिक्रमा भूमध्य रेखा के पास ही करते हैं।

Credit: ISRO

दक्षिण भारत में बाकी जगह की तुलना में श्रीहरिकोटा भूमध्‍य रेखा के ज्यादा पास है।

Credit: ISRO

ऐसे में श्रीहरिकोटा से लॉन्च करने पर मिशन की लागत भी कम आती है।

Credit: ISRO

रॉकेट्स, सैटेलाइट्स, अंतरिक्षयान का सक्‍सेस रेट भी ज्यादा होता है।

Credit: ISRO

ज्यादातर सैटलाइट,रॉकेट्स पूर्व की तरफ ही लॉन्च किए जाते हैं।

Credit: ISRO

श्रीहरिकोटा पूर्व दिशा की ओर लॉन्चिंग के लिए बेहतरीन माना जाता है।

Credit: ISRO

इस इलाके में आबादी नहीं के बराबर है, यहां सिर्फ इसरो के लोग ही रहते हैं।

Credit: ISRO

दोनों ओर समुद्र है। लॉन्चिंग के बाद रॉकेट के अवशेष सीधे समुद्र में गिरते हैं।

Credit: ISRO

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रहने के लिए सबसे खतरनाक है ये शहर, टॉप-100 में भारत की ये दो City

ऐसी और स्टोरीज देखें