Dec 7, 2023

क्यों 'भूकंप' से हिल रही दिल्ली? धरती के नीचे एक्टिव हो गई ये 'रहस्यमई ताकत'

प्रांजुल श्रीवास्तव

2023 में भूकंप की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है।

Credit: Freepik

इस साल 24 जनवरी (5.8), 3 अक्टूबर (6.2) और 3 नवंबर (6.4) तीव्रता के बड़े भूकंप आए।

Credit: Freepik

इसके अलावा दिल्ली-NCR से लेकर देश के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Credit: Freepik

अभी हाल ही में लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Credit: Freepik

क्या आप इन भूकंपों के आने की वजह जानते हैं?

Credit: Freepik

सरकार ने बताया है कि पश्चिमी नेपाल में अल्मोड़ा फॉल्ट के सक्रिय होने से भूकंप आए हैं।

Credit: Freepik

अल्मोड़ा फॉल्ट एक उच्च कोण वाली गतिशील टेक्टोनिक प्लेट है।

Credit: Freepik

यह प्लेट उत्तर में गढ़वाल समूह को दक्षिण में जौनसार और दुदाटोली से अलग करती है।

Credit: Freepik

इस कारण भूकंपों और इनके बाद के झटकों की वजह से 2023 में भूकंप की आवृत्ति में वृद्धि हुई।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: किसके पास है दुनिया का ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर...भारत-पाकिस्तान में कौन आगे?