समुद्र में क्यों डूबी श्रीकृष्ण की द्वारका नगरी, 9000 साल पुरानी इतिहास आया सामने

शिशुपाल कुमार

Feb 26, 2024

श्रीकृष्ण की द्वारका नगरी

जिस द्वारका नगरी को भगवान श्रीकृष्ण ने बसाया था, राज किया था, आखिर वो क्यों समुद्र में समा गई

Credit: wikipedia

9000 साल पुरानी द्वारका नगरी

9000 साल पुराने द्वारका शहर का अस्तिव आज भी समुद्र में मौजूद है, जिसकी खोज की जा चुकी है

Credit: ANI

द्वारका नगरी वास्तविक में थी

द्वारका नगरी की खोज के दौरान जो वस्तुएं मिलीं है, वो स्पष्ट इशारा करती हैं कि धर्मग्रंथों में मौजूद द्वारका नगरी वास्तविक में थी

Credit: wikipedia

धर्मग्रंथों में द्वारका का वर्णन

धर्मग्रंथों के अनुसार श्री कृष्ण जब मथुरा से अपनी प्रजा के साथ निकले, तब उन्होंने आज के गुजरात के समुद्री तट पर

Credit: pixabay

गोमती किनारे द्वारका

उन्होंने समुद्र के बीच द्वारका नगरी बसाई थी, जो गोमती नदी के किनारे थे, गोमती नगीं यहीं हिंद महासागर में मिलती है

Credit: pixabay

84 वर्ग किलोमीटर में फैला था द्वारका

भगवान कृष्ण यहां 100 साल तक राज किए, द्वारका नगरी 84 वर्ग किलोमीटर में फैला था

Credit: wikipedia

समुद्र में डूबा द्वारका

कहा जाता है कि जब भगवान कृष्ण ने अपने देह का त्याग किया तो उसी के साथ यह शहर वापस समुद्र में समा गया

Credit: Jayysen_

द्वारका नगरी की खोज

1960 में जब आज के वर्तमान द्वारका शहर में एक घर गिरा तो वहां मंदिर का अवशेष मिला, जिसके बाद पुराने शहर की खोज शुरू हुई

Credit: JasonWilde108

सबूतों की डिजटलीकरण

अब वैज्ञानिक द्वारका नगरी की खोज के दौरान जो सबूत मिले हैं, उसे डिजिटल तरीके से जनता के सामने लाने की तैयारी कर रहे हैं

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में समुद्र के नीचे दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, स्पीड वंदे भारत से दोगुनी

ऐसी और स्टोरीज देखें