Jan 12, 2025
महाराणा प्रताप की वीरता का जब भी बखान होता है तो उनके घोड़े चेतक को जरूर याद किया जाता है
Credit: Wikimedia/Social-Media
हल्दीघाटी के युद्ध में चेतक ने महाराणा प्रताप की जान बचाने के लिए कई कारनामे किए
Credit: Wikimedia/Social-Media
पर क्या आप जनते हैं कि महाराणा प्रताप जब भी चेतक को युद्ध के मैदान में लेकर जाते थे
Credit: Wikimedia/Social-Media
मुगलों से जंग के वक्त चेतक के मुंह पर हाथी की सूंड बांधकर युद्ध में उतारा जाता था
Credit: Wikimedia/Social-Media
ऐसे में महाराणा के चेतक पर हाथी की सूंड बांधी जाती थी, इससे घोड़ा भी हाथी की तरह दिखता था
Credit: Wikimedia/Social-Media
उस वक्त मुगलों की सेना काफी बड़ी होती थी और मुगलों की सेना में कई हाथी होते थे
Credit: Wikimedia/Social-Media
उसके मुकाबले मेवाड़ की सेना में हाथियों और सैनिकों की संख्या कम होती थी
Credit: Wikimedia/Social-Media
घोड़ा हाथी की सूंड लगाकर दूसरे हाथियों के सामने जाता था तो वो उसे अपना ही समझते थे और हमला नहीं करते थे
Credit: Wikimedia/Social-Media
इसका फायदा मेवाड़ी सैनिकों को मिलता था और वो हाथियों के बीच आसानी से घुस जाते थे
Credit: Wikimedia/Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स