Oct 2, 2023

आखिर क्यों प्लेन में पायलट और को पायलट को नहीं मिलता है एक जैसा खाना

शिशुपाल कुमार

ज्यादातर यात्री प्लेन को दो पायलट उड़ाते हैं, एक मेन पायलट होता है, दूसरा उसका सहायक

Credit: pixabay

दरअसल, एक विमान में दो पायलट होने का मुख्य कारण यात्रियों की सुरक्षा को माना जाता है

Credit: pixabay

पायलट और को पायलट को अलग-अलग खाना मिलता है, उन्हें कभी भी एक तरह का खाना नहीं मिलता

Credit: pixabay

प्लेन में कई ऐसी घटनाएं हुईं हैं जब खाने से फूड प्वाइजनिंग के मामले देखने को मिले हैं

Credit: pixabay

ऐसे में अगर दोनों पायलटों को एक जैसा खाना दिया गया और खाने में कोई गड़बड़ी हुई

Credit: pixabay

तो दोनों ही पायलटों की तबीयत खराब हो जाएगी, ऐसे में दोनों को इलाज की जरूरत पड़ेगी

Credit: pixabay

उस समय सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि उस स्थिति में विमान कौन उड़ाएगा

Credit: pixabay

दोनों पायलट की तबियत एक साथ खराब होने पर यात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है

Credit: pixabay

इसलिए इन्हें अलग-अलग खाना मिलता है, ताकि हर स्थिति में 1 पायलट स्वस्थ रहे और प्लेन उड़ सके

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुगल दौर का सबसे 'अश्लील शायर', जिसने बादशाह को भी नहीं छोड़ा

ऐसी और स्टोरीज देखें