Dec 21, 2023
दिल्ली पहुंचते ही धीमी क्यों हो जाती हैं हाई-स्पीड ट्रेनें? नहीं जानते होंगे आप
प्रांजुल श्रीवास्तवभारत में चलने वाली कितनी हाई-स्पीड ट्रेनों के नाम आप जानते हैं?
कुछ लोग वंदे भारत का नाम लेंगे तो कुछ राजधानी-शताब्दी या दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन का।
ये ट्रेंने काफी आरामदायक और कम समय में गंतव्य में पहुंचाने के लिए जानी जाती हैं।
क्या आपको पता है 100-120 की स्पीड से चलने वाली ट्रेनें दिल्ली पहुंचते ही धीमी हो जाती हैं?
यहां तक कि दिल्ली की सीमा में आते ही इनकी स्पीड 30 KM/घंटा तक हो जाती है।
इसके दो कारण हैं, जिनको जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
पहला यह है कि रेलवे स्टेशनों के आसपास यार्ड होते हैं और यहां पर ट्रेन क्रॉस ओवर करती हैं।
इस समय ट्रेन की स्पीड घटकर 30 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाती है।
दूसरा कारण यह है कि हर ट्रेन उसी प्लेटफार्म पर लगती है, जहां वह रोज लगती है।
ऐसे में आउटपर ट्रेन धीमी होकर दूसरी ट्रेन के प्लेटफार्म से निकलने का इंतजार करती है।
Thanks For Reading!
Next: सपने में भी नहीं सोचा होगा... कितनी होती है छींक की स्पीड?
Find out More