Dec 21, 2023

दिल्ली पहुंचते ही धीमी क्यों हो जाती हैं हाई-स्पीड ट्रेनें? नहीं जानते होंगे आप

प्रांजुल श्रीवास्तव

भारत में चलने वाली कितनी हाई-स्पीड ट्रेनों के नाम आप जानते हैं?

Credit: Freepik

कुछ लोग वंदे भारत का नाम लेंगे तो कुछ राजधानी-शताब्दी या दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन का।

Credit: Freepik

ये ट्रेंने काफी आरामदायक और कम समय में गंतव्य में पहुंचाने के लिए जानी जाती हैं।

Credit: Freepik

क्या आपको पता है 100-120 की स्पीड से चलने वाली ट्रेनें दिल्ली पहुंचते ही धीमी हो जाती हैं?

Credit: Freepik

यहां तक कि दिल्ली की सीमा में आते ही इनकी स्पीड 30 KM/घंटा तक हो जाती है।

Credit: Freepik

इसके दो कारण हैं, जिनको जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

Credit: Freepik

पहला यह है कि रेलवे स्टेशनों के आसपास यार्ड होते हैं और यहां पर ट्रेन क्रॉस ओवर करती हैं।

Credit: Freepik

इस समय ट्रेन की स्पीड घटकर 30 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाती है।

Credit: Freepik

दूसरा कारण यह है कि हर ट्रेन उसी प्लेटफार्म पर लगती है, जहां वह रोज लगती है।

Credit: Freepik

ऐसे में आउटपर ट्रेन धीमी होकर दूसरी ट्रेन के प्लेटफार्म से निकलने का इंतजार करती है।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: सपने में भी नहीं सोचा होगा... कितनी होती है छींक की स्पीड?