Aug 13, 2023

15 अगस्त को ही क्यों मिली थी आजादी, नहीं पता होगा World War II का यह किस्सा

प्रांजुल श्रीवास्तव

​तैयारी में जुटा पूरा देश​

पूरा देश इस वक्त 15 अगस्त की तैयारियों में जुटा हुआ है। लाल किले पर आयोजन की भव्य तैयारी की जा रही है।

Credit: Social-Media

इस बार 77वां स्वतंत्रता दिवस

देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी। हम इस बार अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं।

Credit: Social-Media

पढ़ें आज की बड़ी खबरें

​15 अगस्त ही क्यों?​

लेकिन, क्या आपके मन में कभी यह सवाल उठा है कि भारत को आजादी 15 अगस्त को ही क्यों मिली।

Credit: Social-Media

​लार्ड माउण्टबेटन से जुड़ा है यह तथ्य​

दरअसल, देश की आजादी का यह किस्सा भारत के आखिरी वायसराय लार्ड माउण्टबेटन से जुड़ा है।

Credit: Social-Media

​इसलिए है खास​

15 अगस्त 1945 के दिन ही द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी सेना ने ब्रिटिश हुकूमत के सामने आत्मसमर्पण किया था।

Credit: Social-Media

​कमांडर था माउण्टबेटन​

उस समय अलाइड फोर्सेस के कमांडर लार्ड माउण्टबेटन ही थी। इसलिए वह 15 अगस्त को अपनी जिंदगी का खास दिन मानते थे।

Credit: Social-Media

​तो इसलिए चुना गया 15 अगस्त​

अब तो आप समझ ही गए होंगे की भारत की आजादी के लिए 15 अगस्त का दिन ही क्यों चुना गया था।

Credit: Social-Media

​यह भी था कारण​

भारत को आजादी 30 जून, 1948 को मिलनी थी। लेकिन पाकिस्तान लेकर सांप्रदायिक झगड़े शुरू हो गए, जिसके चलते 15 अगस्त को इसे आजाद कर दिया गया।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: भारत से कैसे अलग हुआ पाकिस्तान, जानिए किसने कराया था ये खेल