Oct 27, 2024

दिल्ली की प्यास बुझाने वाली ये नहर कहलाती है 'खूनी नहर' ?

Ravi Vaish

दिल्ली और हरियाणा के बीच आपसी समझौता

दिल्ली और हरियाणा के बीच वैसे तो कई बातों का आपसी समझौता है

Credit: social-media_canva

दोनों राज्यों के बीच पानी का बंटवारा

दोनों राज्यों के बीच पानी के बंटवारे के साथ ही और भी चीजों का बंटवारा होता है

Credit: social-media_canva

आधे से अधिक दिल्ली में जलापूर्ति

बता दें कि आधे से अधिक दिल्ली में जलापूर्ति करने वाली मुनक नहर का खासा नाम है

Credit: social-media_canva

मुनक नहर से पानी की भी होती है चोरी

दिल्ली में पानी की आपूर्ति का बड़ा हिस्सा हरियाणा से आता है वहीं सालों से मुनक नहर से पानी की चोरी की खबरें भी आम हैं

Credit: social-media_canva

मुनक नहर की 'खूनी नहर' के नाम से भी पहचान

पर इसे हरियाणा में मुनक नहर को 'खूनी नहर' के नाम से भी जाना जाता है

Credit: social-media_canva

इसके पीछे कुछ वजहें बताई जाती हैं

ये सुनकर आप चौंक गए होंगे पर इसके पीछे कुछ वजहें बताई जाती हैं, पर इसकी पुष्टि नहीं है

Credit: social-media_canva

नहर का ज़्यादातर हिस्सा सुनसान

कहा जाता है कि इस नहर में अक्सर लाशें तैरती दिखती हैं, नहर का ज़्यादातर हिस्सा सुनसान इलाकों में है

Credit: social-media_canva

लाश नहर में गिरने के बाद

बताते हैं कि लाश नहर में गिरने के बाद आधे से एक घंटे के अंदर जिले की सीमा से क्रॉस हो जाती है ऐसे में शिनाख्त मुश्किल होती

Credit: social-media_canva

कई गाड़ियां फंस जाती हैं

वहीं मुनक नहर में रात के समय यहां कई गाड़ियां फंस जाती हैं

Credit: social-media_canva

हथियार इसी नहर में छिपाते हैं!

ये भी चर्चायें आम हैं कि अपराधी किसी वारदात को अंजाम देकर हथियार इसी नहर में छिपाते हैं

Credit: social-media_canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या है प्रोजेक्ट-75, जिसके तहत भारत बना रहा न्यूक्लियर सबमरीन

ऐसी और स्टोरीज देखें