भारतीय इतिहास में इस मुगल शासक ने 'बेटी के आशिक' को दिया था 'पान में जहर'

भारतीय इतिहास में इस मुगल शासक ने 'बेटी के आशिक' को दिया था 'पान में जहर'

Ravi Vaish

Feb 01, 2025

​मुगल​

​​मुगल​​

भारत के इतिहास में मुगलों ने काफी लंबे समय तक शासन किया और सत्ता हासिल करने और बचाने के लिए कई कदम उठाए

Credit: wikimedia/social media

​मुगल बादशाह शाहजहां​

​​मुगल बादशाह शाहजहां​​

बताते हैं कि ताउम्र सत्ता के छिनने का डर मुगल बादशाह शाहजहां को सताता रहा यही कारण रहा कि बड़ी बेटी जहांआरा की शादी नहीं हो पाई

Credit: wikimedia/social media

 शाहजहां की बेटी जहांआरा

​ शाहजहां की बेटी जहांआरा​

इतिहासकारों का कहना है कि उनके पिता शाहजहां का मानना था कि अगर जहांआरा ने शादी की, तो सल्तनत में दामाद को हिस्सा देना पड़ेगा

Credit: wikimedia/social media

​​जहांआरा को हुआ प्यार​​

जहांआरा ताउम्र कुंवारी रहीं पर ऐसा नहीं कि उन्हें कभी किसी से प्रेम नहीं हुआ उसे प्यार हुआ था पर शाहजहां ने इसे परवान नहीं चढ़ने दिया

Credit: wikimedia/social media

You may also like

भारतीय इतिहास का वो गद्दार जिसे गिफ्ट मे...
भारत को कैसे जमने से बचा लेता है हिमालय,...

​​ इसकी खबर शाहजहां को हो गई​​

एक शख्स उनसे मिलने आया करता था वह सल्तनत में काम करने वाला एक फारसी शख्स था, जिसका नाम नजर खान था पर इसकी खबर शाहजहां को हो गई

Credit: wikimedia/social media

​​निकाह का प्रस्ताव​​

औरंगजेब के मामा शाइस्ता खान नजर खान को पसंद करते थे एक दिन उन्होंने जहांआरा और नजर खान के निकाह का प्रस्ताव रख दिया शाहजहां को यह बात पसंद नहीं आई

Credit: wikimedia/social media

​​शाहजहां ने चाल चली​​

शाहजहां पहले बेटी के इस प्यार को जानते थे इन्हें खत्म करने के लिए शाहजहां ने चाल चली उन्होंने नजर खान को दरबार में बुलाया और पान खिलाया

Credit: wikimedia/social media

​​नजर खान को पान थमाया​​

उस टाइम में बादशाह के हाथों से पान मिलना सम्मान माना जाता था बादशाह ने जैसे ही नजर खान को पान थमाया, उसने खुश होकर उसे खा लिया

Credit: wikimedia/social media

​​उसे अंदाजा नहीं था​​

उसे अंदाजा नहीं था कि उसमें जहर भी है पान खाने के बाद वो अपनी पालकी में सवार हुआ और अपने घर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई

Credit: wikimedia/social media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारतीय इतिहास का वो गद्दार जिसे गिफ्ट में मिली 'नमक हराम की हवेली'

ऐसी और स्टोरीज देखें