Feb 25, 2025
सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक ने 1325 से 1351 ई. तक भारत के अधिकांश हिस्सों पर शासन किया था
Credit: wikimedia/social media
सबसे 'बुद्धिमान मूर्ख बादशाह' दिल्ली के अठारहवें सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक को दिया गया एक उपनाम था
Credit: wikimedia/social media
मुहम्मद बिन तुगलक एक दूरदर्शी शासक होने के साथ ही प्रतिभाशाली विद्वान भी था, पर उसकी सनकी नीतियों की वजह से तमाम आपदाएं, विद्रोह और नुकसान हुए, 'तुगलकी फरमान' उसी के समय का है
Credit: wikimedia/social media
मुहम्मद बिन तुगलक ने योजनाएं तो कई बनाईं पर उसकी योजनाएं असफल रहीं उसकी योजनाओं से चिढ़कर ही उसे मूर्ख कहा जाता है
Credit: wikimedia/social media
वैसे मुहम्मद बिन तुगलक दिल्ली के सभी सुलतानों में सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा था, उसे अरबी, फारसी, गणित, ज्योतिष, चिकित्सा जैसे विषयों का बड़ा ज्ञान था
Credit: wikimedia/social media
मुहम्मद बिन तुगलक के दो शौक थे खुश होकर उपहार बांटना वहीं गुस्से में आकर खून बहाना, उसकी फिजूलखर्ची के कारण 1344 ईस्वी में भयंकर अकाल पड़ा था
Credit: wikimedia/social media
मुहम्मद बिन तुगलक ने टोकन मुद्रा या तांबे के सिक्के चलाए पर टोकन मुद्रा विफल रही, क्योंकि इसे नकली बनाना और अवमूल्यन करना संभव था
Credit: wikimedia/social media
बाजार नकली और बेकार सिक्कों से भर गया और मुहम्मद बिन तुगलक का खजाना खाली हो गया, क्योंकि उसे तांबे के सिक्कों को सोने और चांदी के सिक्कों से बदलना पड़ा
Credit: wikimedia/social media
इतिहासकारों के मुताबिक मुहम्मद बिन तुगलक के सबसे विवादास्पद निर्णयों में से एक था अपनी राजधानी को दिल्ली से दौलताबाद स्थानांतरित करना
Credit: wikimedia/social media
मुहम्मद बिन तुगलक ने तीन लाख सत्तर हजार सैनिकों की एक विशाल सेना तैयार की और सैनिकों को एडवांस सैलरी दी गई पर उसमें से कई सैनिक युद्ध लड़ना ही नहीं जानते थे
Credit: wikimedia/social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स